15 नवंबर को रहेगी इगास बग्वाल की छुट्टी, उत्तराखंड शासन ने जारी की अधिसूचना…
देहरादून, उत्तराखंड: उत्तराखंड में पहली बार इगास बग्वाल की छुट्टी का शासनादेश जारी किया गया है। प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार सोमवार 15 नवंबर को इगास की छुट्टी रहेगी। इस दौरान बैंकों और कोषागारों को छोड़कर सभी सरकारी कार्यालयों में अवकाश रहेगा।
प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, “श्री राज्यपाल उत्तराखण्ड राज्य के अधीन प्रदेश के समस्त शासकीय/अशासकीय कार्यालयों / शैक्षणिक शासकीय / अशासकीय कार्यालयों/शैक्षणिक संस्थानों / विद्यालयों में इगास बग्वाल हेतु दिनांक 15 नवम्बर 2021 (सोमवार) को सार्वजनिक अवकाश (बैंकों/ कोषागारों / उप कोषागारों को छोड़कर) घोषित किये जाने की सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं। देखें अधिसूचना…