मतदान स्थलों पर अचानक पहुंचे डीएम, नदारद 3 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस…
देहरादून, उत्तराखंड: राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के लिए राज्य के सभी जनपदों में 13 एवं 14 नवंबर तथा 27 मई 28 नवंबर को मतदाता पंजीकरण को विशेष शिविर आयोजित किए गए हैं जिनमें अधिकाधिक नागरिकों का निर्वाचक नामावली में पंजीकरण कराए जाने को प्रत्येक बूथ पर बीएलओ तैनात किए गए हैं। आयोग द्वारा जारी संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के प्रथम रोज आज जिला अधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.आर राजेश कुमार ने रायपुर एवं राजपुर रोड विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान स्थलों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान राजपुर रोड विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजपुर रोड एवं मंगला देवी इंटर कॉलेज ई सी रोड के बूथों में काफी कम संख्या में पंजीकरण होना पाया गया तथा विधानसभा रायपुर क्षेत्र अंतर्गत पंचायतघर लाडपुर, ब्लॉक सभागार रायपुर एवं राजकीय इंटर कॉलेज नालापानी मतदेय स्थलों में तैनात बीएलओ अपने कार्य क्षेत्र में अनुपस्थित पाए जाने पर पंचायतघर लाडपुर की बीएलओ रेखा रावत, ब्लॉक सभागार रायपुर की बीएलओ नीता मठवाल तथा राजकीय इंटर कॉलेज नालापानी की बीएलओ संगीता राणा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। जिला अधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद की 10 विधानसभा क्षेत्रों के 1873 मतदेय स्थानों पर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत लक्षित 2लाख नए मतदाताओं के पंजीकरण को विशेष शिविरों में ग्राम प्रधानों पार्षदों एवं अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग लिए जाने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों के मतदान स्थलों का निरीक्षण करते हुए अनुपस्थित बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करने में अपना रचनात्मक योगदान दें। उन्होंने उपजिलाधिकारियों से कहा कि जिन मतदेय स्थलों पर 10 से कम मतदाताओं का पंजीकरण हुआ है ऐसे स्थलों के बीएलओ से आवश्यक वार्तालाप कर मतदाताओं के पंजीकरण कार्य में तेजी लाए जाने पर जोर दिया। आज प्रथम चरण के पंजीकरण अभियान के तहत जनपद के समस्त विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत फार्म 6 के 3748, फार्म 7 के 738, फॉर्म 8 के 1072 तथा 8 क के 23 पंजीकरण फार्म बीएलओ द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में भरवाए गए।निरीक्षण के दौरान सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी प्रेम सिंह रावत उपस्थित रहे।