छिद्दरवाला के पास हाईवे स्ट्रीट लाइट खम्भे में दौड़ा करंट, एक महिला गंभीर घायल
छिद्दरवाला के पास हाईवे स्ट्रीट लाइट खम्भे में दौड़ा करंट, एक महिला गंभीर
देहरादून/रायवाला उत्तराखंड: शनिवार रात ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के छिद्दरवाला में हाईवे पर लगे स्ट्रीट लाइट के एक खम्भे में करंट दौड़ने से एक स्थानीय महिला घायल हो गयी। इस दौरान एक यूकेडी नेता ने तत्परता दिखाते हुए स्ट्रीट लाइट का मेन स्विच बंद कर दिया जिससे महिला हताहत होने से बच गई। गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात छिददरवाला निकट पेट्रोल के समीप लगे हाईवे की स्ट्रीट लाईट के खम्भे में लगी तारो मे शार्ट सर्किट होने से वहां से गुजर स्थानीय महिला तारा राणा करंट की चपेट मे आ गई। जिससे महिला गम्भीर घायल हो गयी। जहां यूकेडी नेता मोहन सिंह असवाल ने तत्परता दिखाते स्ट्रीट लाईट की लाईन को तुरन्त बन्द करवाया ।जिस पर यूकेडी नेता मोहन असवाल ने गम्भीर रूप से घायल महिला को तुरंत उपचार के लिये अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद हाईवे के अधिकारियों मौके पर बुलाया ।