Breaking Newsआस-पड़ोसउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशसमाजहिमाचल
Trending
रोजगार मेले में 28 नामी गिरामी कंपनियों ने 1287 बेरोजगारों में से इनको दी नौकरी, देखें लिस्ट

देहरादून, ब्यूरो। कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए आज 24 मई 2022 को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय देहरादून परिसर में लघु रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में विभिन्न क्षेत्रों की कुल 28 में प्रतिष्ठित कम्पनियों / नियोजकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। मेले को लेकर सेवा योजन विभाग की ओर से काफी लंबे समय से तैयारियां की जा रही थी।
बता दें कि साक्षात्कार में कुल 1287 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। साक्षात्कार के उपरांत विभिन्न नियोजको द्वारा कुल 184 अभ्यर्थियों को विभिन्न नियोजकों द्वारा अंतिम रूप से चयन किया गया तथा 164 अभ्यर्थियों का द्वितीय साक्षात्कार के लिए चयन किया गया। देखें लिस्ट किन किन बेरोजगार युवाओं को इस रोजगार मेले से नौकरी मिली है..