*****

*****

Breaking Newsउत्तराखंडदेश-विदेशसमाजस्पोर्ट्स
Trending

डॉ. अलकनंदा अशोक “GENDER & WOMEN EQIATY” अवार्ड से सम्मानित

देहरादून, उत्तराखंड: उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष व बैडमिंटन इंडिया की उपाध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक को कल दिल्ली में आयोजित बैडमिंटन इंडिया की कार्यकारिणी की बैठक में बैड्मिंटन संघ ( badminton association of India ) के अध्यक्ष ( मुख्यमंत्री असम ) हेमन्त विशबा शर्मा द्वारा executive committee की बैठक में बैड्मिंटन वर्ल्ड फ़ेडरेशन द्वारा प्रेषित GENDER & WOMEN EQUATY अवार्ड घोषित किया गया। covid के कारण अवार्ड की घोषणा थोड़ा विलम्ब से हो पाई। ये अवार्ड डॉक्टर अलकनंदा अशोक को फरवरी में गोहाटी में बैडमिंटन इंडिया की आयोजित होने वाली वार्षिक बैठक में दिया ज़ाएगा।

ये अवार्ड डॉक्टर अलकनंदा अशोक को कई वर्षों से प्रदेश, राष्ट्रीय स्तर व अंतर्रष्ट्रिया स्तर पर उनके द्वारा बैडमिंटन खेल के विकास में दिए गये अनुकरणीय योगदान हेतु दिया गया है ।

बैडमिंटन के लीजेंड प्रकाश पादूकोन को लाइफ़ अचीवमेंट अवार्ड दिया गया।

डॉक्टर अलकनंदा अशोक को विश्व स्तर पर प्रतिष्ठित सम्मान मिलने पर सभी बैडमिंटन प्रेमियों / खिलाड़ियों में विशेष उत्साह एवं ख़ुशी की लहर है। उत्तरांचल बैडमिंटन के उपाध्यक्ष संजय गुंजयाल IG, नरेंद्र जंगपांगी इनकम टैक्स कमीशनर ,इंद्र मोहन बडोनी पूर्व IAS ,पुष्कर जैन , डी के सेन, राम अवतार ,राकेश दोभाल, पुनीता नगलिया, लोकेश ओहरी, नवनीत शेटी , राजेश निझावन,दीपक रावत ,प्रशांत जोशी , रितेश बिष्ट , नरेंद्र भूटानी , आशुतोष शर्मा , सुमन कुमार , रचित कुमार ,गजेंद्र बुदयाल , भूपेश जोशी ,कमल विर्मानी .संजय गुप्ता ,प्रमोद बिष्ट समेत समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार , खेल प्रेमियों व खिलाड़ियों ने बधाई प्रेषित की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button