गंगोत्री से चुनाव लड़ेंगे कोठियाल, बनेगी सरकार या टूटेगा मिथक, संशय बरकरार…
उत्तरकाशी पहुंचे दिल्ली के डिप्टी सीएम और वरिष्ठ आप नेता मनीष सिसोदिया ने किया ऐलान
उत्तरकाशी/ देहरादून: दो दिन के उत्तराखंड दौरे पर आए दिल्ली के डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने आज उत्तरकाशी में ऐलान किया कि कर्नल अजय कोठियाल गंगोत्री से चुनाव लड़ेंगे। आपको बता दें कि उत्तराखंड में आज तक जितने भी चुनाव हुए हैं उन चुनावों में गंगोत्री से जीतकर आने वाले विधायक के दल की ही सरकार बनी है। ऐसे में अब देखना होगा कि यह मिथक इस बार टूट पाएगा या फिर नहीं। हालांकि अभी तक उत्तराखंड में कांग्रेस और भाजपा की ही सरकारें रही हैं। आम आदमी पार्टी तीसरे विकल्प के तौर पर उत्तराखंड में अपनी पैठ बनाने की कोशिश कर रही है। 2 दिन के उत्तराखंड दौरे पर आए दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आज उत्तरकाशी रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने उत्तरकाशी में रैली भी निकाली। उत्तरकाशी में पत्रकारों को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि कर्नल अजय कोठियाल गंगोत्री विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगे।
आपको बता दें कि उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सभी दल अपनी राजनीतिक पैठ बना रहे हैं। मंगलवार को देहरादून में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने व्यापारियों से मुलाकात कर दिल्ली की तर्ज पर उन्हें उत्तराखंड में सुविधाएं देने का वादा किया था। देहरादून में आयोजित सम्मेलन में उन्होंने बताया कि दिल्ली में 115 ऐसे विभाग हैं जो व्यापारियों को सीधे घर तक सभी सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं। गंगोत्री विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में सिसोदिया ने कर्नल अजय कोठियाल को उतारने का ऐलान कर राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ा दी हैं। अब देखना होगा कि गंगोत्री से कर्नल अजय कोठियाल जीत कर आते हैं या फिर हार कर। अगर जीत कर भी आम आदमी पार्टी की सरकार न बनी तो इस बार गंगोत्री से चुनाव जीतने वाले विधायक की सरकार बनने का मिथक भी टूट जाएगा।