Breaking Newsउत्तराखंडराजनीतिसमाज
Trending
छात्र संघ चुनाव को लेकर डीएवी के छात्रों ने किया हंगामा, रोड पर बैठकर दे रहे धरना…
बोले विधानसभा चुनाव से जब कोरोना नहीं फैला तो छात्र संघ चुनाव से कैसे फैलेगा
देहरादून, उत्तराखंड: डीएवी पीजी कॉलेज में छात्रों ने छात्र संघ चुनाव न करवाने को लेकर कॉलेज गेट के बाहर जमकर हंगामा किया और धरने पर बैठ गए। छात्रों के धरने से करनपुर रोड पर और डीएवी कॉलेज मार्ग पर जाम लग गया है। छात्र छात्र संघ चुनाव करवाने को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों की मांग है कि छात्र संघ चुनाव की इजाजत दी जाए।
प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि जब विधानसभा चुनाव से कोरोना नही फैल रहा तो छात्र संघ चुनाव से कैसे फैल जाएगा। छात्र संघ चुनाव को लेकर डीएवी पीजी कॉलेज के छात्रों का धरना जारी है। इससे करणपुर और डीएवी कॉलेज रोड पर जाम की स्थिति बन गई है। छात्र सड़क पर ही अपनी मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं।