Breaking Newsउत्तराखंडराजनीतिसमाजस्वास्थ्य
Trending
उपनल कर्मचारी समिति एसटीएच के पदाधिकरी सीएम पुष्कर सिंह धामी से मिले
देहरादून, उत्तराखंड: मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से मंगलवार को रात मुख्यमंत्री आवास में उपनल कर्मचारी समिति डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के प्रतिनिधियों ने भेंट की। उन्होंने अपनी विभिन्न मांगों से सम्बन्धित ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौंपा। मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने तथा सम्बन्धित प्रकरणों को आगामी कैबिनेट में लाये जाने का आश्वासन समिति के सदस्यों को दिया। मुख्यमंत्री द्वारा जूस पिलाये जाने के बाद आंदोलनरत कार्मिकों ने अपना आन्दोलन समाप्त करने की घोषणा की तथा मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष श्री पी.एस. बोरा, महामंत्री श्री संजय पाण्डे, श्री शंकर कोरंगा आदि उपस्थित थे।