डिग्री काॅलेजों में नियुक्त कैम्पस एम्बेसडर छात्र-छात्राओं के साथ सीडीओ ने किया मंथन
रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग जनपद के विकास भवन सभागार में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत कैम्पस एम्बेसडर की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। इस दौरान मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद के उच्च शिक्षण संस्थानों में नियुक्त कैम्पस एम्बेसडर युवा छात्र-छात्राओं के साथ सीडीओ नरेश कुमार ने मंथन किया। मुख्य फोकस 18 साल की आयु पूरी करने वाले छात्राओं को वोटर आईडी कार्ड बनवाने पर रहा।
मुख्य विकास अधिकारी और नोडल अधिकारी स्वीप नरेश कुमार ने कार्याशाला का शुभारम्भ करते हुए सभी नियुक्त कैम्पस एम्बेसडर को दिनांक 01 नवम्बर 2021 से 30 नवंबर 2021 तक चल रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत उच्च शिक्षण संस्थानों के उन युवा छात्रों जो 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूर्ण कर रहे हों उनका मतदाता के रूप में अनिवार्य पंजीकरण करने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम में जिला समन्वयक स्वीप मुख्य शिक्षा अधिकारी सी.एन. काला ने कैम्पस एम्बेसडर के कार्य एवं दायित्वों के बारे में विस्तृत से जानकारी प्रदान की। कार्यशाला में कैम्पस एम्बेसडर का क्षमता संवर्धन किया गया। कार्यशाला का संचालन सुशील गैरोला द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संजीव वर्मा, भूपेन्द्र सिंह, कमल जोषी, आशीष बुटोला, विकास राणा, सोनम, समीक्षा, कल्पना बिष्ट, मनीषा, संदीप कोहली, साक्षी घिल्डियाल, प्रिया जाखी, प्रवीन कुमार, हिमांशु थपलियाल सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।