Breaking Newsउत्तराखंडराज-काजसमाज
Trending

राज्य आंदोलनकारी बनने के लिए फर्जी प्रमाण लगाने वालों के खिलाफ होगी एफआईआर

देहरादून, उत्तराखंड: अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ. शिव कुमार बरनवाल एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के. मिश्रा की संयुक्त अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राज्य आन्दोलनकारी जनपद स्तरीय चिन्हीकरण समिति की 5 वीं बैठक आयोजित की गई।

बैठक में दोनों अपर जिलाधिकारियों के साथ ही अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी दिनेश चौहान, सुशीला बलुनी, उमी उनियाल,  सरोज डिमरी, जगमोहन सिंह नेगी, उर्मिला शर्मा, जितेन्द्र अन्थवाल, भुवनेश्वरी कठैत, पी.एस नेगी, चक्रधर उप्रेती आदि राज्य आन्दोलनकारी जनपद स्तरीय चिन्हीकरण समिति के सदस्यों द्वारा संबंधित प्रस्तुत आवेदनों की गहनता से जांच की गई।

इस दौरान समिति के सदस्यों ने अवगत कराया है कि बहुत से लोग राज्य आन्दोलनकारी बनने के लिए आवेदन में गलत तथ्य व दस्तावेज प्रस्तुत कर रहे हैं जिनमें सलग्न अभिलेख की प्रमाणिकता नहीं है। इस पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ. शिव कुमार बरनवाल ने चेतावनी दी है कि जो लोग राज्य आन्दोलनकारी चिन्हीकरण में गलत/फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत कर रहे हैं। उनके विरूद्ध पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button