नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का आरोपी हेडमास्टर गिरफ्तार, एक माह से था फरार…
देहरादून, उत्तराखंड: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के झाझरा इलाके में एक सरकारी स्कूल की नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी हेडमास्टर को पुलिस ने श्रीनगर गढ़वाल से गिरफ्तार कर लिया है। प्रेम नगर थाना क्षेत्र के झाजरा इलाके की एक नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का मामला थाने में दर्ज होने के बाद से ही आरोपी हेड मास्टर लापता चल रहा था। पुलिस एक माह से उसकी तलाश कर रही थी।
देहरादून राजधानी के प्रेमनगर थाना पुलिस के अनुसार बंसीवाला झाझरा निवासी एक व्यक्ति ने बीते 13 अक्टूबर को थाने में तहरीर दी थी। बताया कि प्राथमिक विद्यालय सिगली देहरादून के प्रभारी प्रधानाध्यापक शिव कुमार तोमर उनके परिचित हैं और उनके घर अकसर आते रहते हैं।
इस दौरान आरोपी प्रधानाध्यापक ने उनकी नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ की। पुलिस ने पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी हेडमास्टर की तलाश शुरू कर दी। मामले की जांच एसआइ स्वाति चमोली को सौंपी गई। फरार आरोपी शिक्षक की तलाश में पुलिस ने मुखबिर तंत्र सक्रिय किया और संभावित ठिकानों पर लगातार खोजबीन को दबिश दी।
आपको बता दें कि मुखबिर की सूचना पर प्रेमनगर से पुलिस टीम श्रीनगर गढ़वाल रवाना हुई और जहां प्रगति विहार इलाके से आरोपी को गिरफ्तार किया गया। देहरादून लाकर आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। पुलिस पीड़िता के बयान दर्ज कर मामले में आगे की कार्रवाई में कर रही है।