Breaking Newsआस-पड़ोसउत्तराखंडसमाजस्पोर्ट्स
Trending

कबड्डी बालिका वर्ग में नारसन और बालक वर्ग में लक्सर की टीम अव्वल

हरिद्वार, उत्तराखंड: युवा कल्याण खेल, शिक्षा एवं पंचायती राज विभागों के समन्वय से स्पोटर््स स्टेडियम, रोशनाबाद, हरिद्वार में जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ-2021 के दूसरे दिन आयु वर्ग अण्डर-17 के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिताओं का शुभांरभ अण्डर-17 आयु वर्ग (बालिका) में कबड्डी प्रतियोगिता से प्रारंभ किया गया, जिसमें विकासखण्ड-नारसन की कबड्डी टीम (काजल कुमारी, मोनाली, कोमल, अंशु, काजल, पलक, सलोनी, अंशिका, नाजिया, साक्षी) द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। बालक वर्ग में कबड्डी प्रतियोंिगता में विकासखण्ड लक्सर की टीम (राहुल, वंश राणा, विक्रात चैधरी, नकुल, शगुन कुमार, हर्ष देव, विशाल, यश कुमार, प्रशान्त, निकेत) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

4 गुणा 100 मीटर रिले दौड़ बालिका वर्ग में खानपुर की टीम (मनीषा, नीलम, आयुषी, रश्मि) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 4 गुणा 100 मीटर रिले दौड़ बालक वर्ग में विकासखण्ड रूड़की की टीम (रितिक शर्मा, अभिषेक सैनी, अंकुश कुमार, करन) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेता टीम के प्रतिभागियों को श्री वरूण बेलवाल, उप क्रीडाधिकारी, द्वारा मेडल, प्रमाण पत्र, मेडल तथा नगद धनराशि पुरूस्कार स्वरूप प्रदान की गयी। प्रतियोगिता के अवसर पर वरद जोशी, जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी, वरूण बेलवाल, उपक्रीडाधिकारी, मुकेश कुमार भट्ट, व्यायाम प्रशिक्षक युवा कल्याण विभाग हरिद्वार, पूनम मिश्रा, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी, हरिद्वार, जितेन्द्र वर्मा, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी, संदीप खंखरियाल, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी, अवनीश कुमार, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी, जितेन्द्र कुमार, प्रधान सहायक, युवा कल्याण विभाग, हरिद्वार, चैधरी बालेश, जिला खेल समन्वयक, अंजेश कुमार, जिला खेल समन्वयक, अजय शर्मा, सहायक अध्यापक, रा0इ0का0 गैण्डीखाता एवं युवा कल्याण, खेल एवं शिक्षा विभाग के कार्मिक आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button