_____

Government Advertisement

_____

Government Advertisement
Breaking Newsउत्तराखंडदेश-विदेशस्पोर्ट्स
Trending

अर्जुन अवार्डी मनोज का युगांडा में जलवा, एकल में गोल्ड और युगल में रजत पदक जीता

अर्जुन अवार्डी सरकार का युगांडा में जलवा, एकल में गोल्ड और युगल में रजत पदक जीता

युगान्डा पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल चैंपियनशिप 2021

देहरादून/रुद्रपुर, उत्तराखंड: 18 से 21 नवम्बर तक यूगान्डा में आयोजित युगान्डा पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल 2021 रुद्रपुर, ऊधमसिंहनगर उत्तराखंड के मनोज सरकार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एकल में स्वर्ण पदक व युगल में रजत पदक जीत लिया।

पैरा ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता मनोज सरकार ने पैरा बैडमिंटन के एसएल-3 केटेगरी के एकल में टोक्यो पैरा ओलिंपिक के स्वर्ण पदक विजेता भारत के ही प्रमोद भगत को सीधे सेटों में 21-19 व 21-16 से हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया। युगल वर्ग में मनोज सरकार व प्रमोद भगत की जोड़ी अपने ही देश की जोड़ी अरवाज व दीप राजन से 21-10, 20-22 व 15 -21 के कड़े संघर्ष मैं हार गई। मनोज की जोड़ी को रजत पदक प्राप्त हुआ। अर्जुन अवार्डी मनोज सरकार का कहना है कि उनका अगला लक्ष्य 2024 पैरा ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीतना है I

 

अपनी सफलता का श्रेय वे पैरा बैडमिंटन के नेशनल कोच गौरव खन्ना को देते हैं। मनोज सरकार के शानदार प्रदर्शन पर उत्तराँचल स्टेट बैडमिंटन संघ के चीफ पैटर्न अशोक कुमार समेत समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार , खेल प्रेमिओं व खिलाडिओं ने बधाई प्रेषित की हैं I

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button