शीतकालीन सत्र… तारीख पे तारीख, अब 9-10 तारीख; गैरसैंण की बजाय दून में होगा…!
देहरादून, उत्तराखंड: उत्तराखंड सरकार विधानसभा सत्र को लेकर लगातार तारीख पर तारीख और जगह बदलती जा रही है। अब सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के मुताबिक ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में 8 व 9 दिसंबर को प्रस्तावित विधानसभा सत्र की तारीख और स्थान में बदलाव किया गया है। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के अनुसार विधानसभा का शीतकालीन सत्र अब देहरादून में ही 9 और 10 दिसंबर को आयोजित किए जाने को लेकर विचार किया जा रहा है।
आपको बता दें कि इससे पहले उत्तराखंड सरकार ने गैरसैण में दो दिवसीय सत्र कराने की बात कही, लेकिन सत्र की तिथि निर्धारण करने में कहीं न कहीं अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। सत्र के लिए 29 और 30 नवंबर की तिथि को मंत्रिमंडल ने मुहर लगाई थी, लेकिन बीते दो दिन पूर्व हुई धामी कैबिनेट की बैठक में सत्र की तिथि के प्रस्ताव को वापस ले लिया गया। अभी कुछ ही दिन पहले विधानसभा अध्यक्ष ने पहले निर्धारित 29 और 30 नवंबर की तिथि में परिवर्तन कर 7 और 8 दिसंबर को कर दिया था। इसके बाद एक बार फिर सत्र को तिथि में परिवर्तन कर दिया गया है। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि 9 और 10 दिसंबर को सत्र देहरादून में हो सकता हैं। साथ ही कहा कि संसदीय कार्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष से इस बावत चर्चा की जा रही है। इन दोनों ने देहरादून में सत्र करने की इच्छा जाहिर की है। राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी इस बावत चर्चा की जाएगी। देहरादून में सत्र कराया जाना है तो इसकी तैयारियां अभी से शुरू करनी पड़ेगी। देखा जाए तो सरकार इस अंतिम सत्र से कई लोकलुभावन फैसलों को लागू करवाने को लेकर तमाम पहलुओं को ध्यान में रखते हुए बार-बार विधानसभा सत्र की तारीखों में बदलाव कर रही है।
विधानसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड सरकार विधानसभा सत्र को लेकर बार-बार तिथि में बदलाव कर रही है। आपको बता दें कि आगामी मार्च 2022 में उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में विधानसभा का यह अंतिम सत्र काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष और संसदीय कार्य मंत्री ने देहरादून में सत्र करने की बात कही है। अब 9 और 10 दिसंबर 2021 को विधानसभा का शीतकालीन सत्र कराने पर विचार किया जा रहा है।