आर्मी की इस बटालियन में कई जवान कोविड पॉजिटिव, कई क्वारंटीन; बढ़ाई सतर्कता
देहरादून, उत्तराखंड : उत्तराखंड में कोरोना के मामले फिर से बढ़ते जा रहे हैं। वहीं, अब देहरादून जिले की चकराता में सेना की एक बटालियन में कई जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सभी जवानों को क्वारंटीन कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक देहरादून जिले की चकराता स्थित एक बटालियन में सेना के कई जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
जानकारी के अनुसार अभी तीन जवानों को मिलिट्री हॉस्पिटल देहरादून में भर्ती किया गया है। वहीं, उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग भी मामले को लेकर अलर्ट है। जांच की जा रही है कि संक्रमित जवान बाहर से लौटे हैं या ये मामले फ्लू क्लीनिक में ही आए हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी डाॅ. राजीव दीक्षित ने मामले की पुष्टि की है। 2 दिन पहले ही एफ आर आई में ट्रेनिंग ले रहे 11 आईएफएस अफसरों में भी कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई थी। डीएम के सख्त निर्देश के बाद एफ आर आई को 5 दिसंबर तक बाहरी लोगों और पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है। कोरोना के नए वेरिएंट को देखते हुए भी पूरा शासन प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है।
उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार उछाल मार रहे हैं। 3 दिन पहले 25 कोरोना पॉजिटिव केस उत्तराखंड में सामने आए थे। इसके अलावा शनिवार को 14 नए मामले सामने आए। शनिवार को और इससे पहले भी सबसे ज्यादा मामले देहरादून जिले में ही सामने आ रहे हैं। लगातार बढ़ रहे केस स्वास्थ्य विभाग और शासन प्रशासन की चिंता बढ़ा रहे हैं।