सीएम धामी ने आपातकालीन बैठक में दिए निर्देश, नए वैरिएंट को लेकर अलर्ट सरकार
देहरादून, उत्तराखंड: पूरे देश सहित विश्व भर में कोरोना के नए रूप के कारण दहशत का माहौल है। वहीं, उत्तराखंड सरकार ने भी कोरोना के नए वैरिएंट को देखते हुए बुधवार को कई सख्त नियम लागू करने के साथ ही स्कूलों में छात्रों को 50% क्षमता के साथ संचालित करने के निर्देश दिए हैं। छात्रों को 6 दिन की वजह सिर्फ 3 दिन ही स्कूल में बुलाया जाएगा। इसके अलावा शादियों में दोनों पक्ष के 200 से अधिक लोग शामिल नहीं हो पाएंगे। साथ ही निजी संस्थानों में कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगा चुके कर्मचारियों को ही प्रवेश की अनुमति देने के निर्देश दिए हैं। आज बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर हुई आपातकालीन बैठक में कई जरूरी निर्देश दिए हैं। कोविड 19 के नए वैरिएंट को देखते हुए आज सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अफसरों की आपातकालीन मीटिंग की। मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने ये निर्देश दिए हैं। निर्देश दिया कि प्रदेश में किसी भी प्रकार के धरना प्रदर्शन आगामी आदेश तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। किसी भी प्रकार के धरना प्रदर्शन की इजाज़त फिलहाल नहीय दी जाएगी। कल गुरुवार से 50% क्षमता के साथ ही सभी स्कूल खुलेंगे। अब 6 दिन में से 3 दिन ही बच्चे स्कूल में पढ़ने जाएंगे।बताया कि स्कूलों और कॉलेजों की ऑनलाइन कक्षाएं फिर से शूरू कर की जा रही हैं। बिना मास्क वालों पर चालानी कार्यवाही की जाएगी। साथ ही रोको-टोको अभियान फिर से शुरु किया जायेगा। निजी संस्थानों में वैक्सीन के दोनों डोज लगे होने पर ही प्रवेश मिलेगा।
सभी कार्यालय नई गाइडलाइन आने तक 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खुले रहेंगे। वहीं, शादियों में अधिकतम दोनों पक्षो को मिलाकर कुल 200 लोग मौजूद रह सकते हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नए वैरिएंट को देखते हुए सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।