*****

*****

Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज-काजसमाज
Trending

अवैध खनन पर एसडीएम का छापा…एक डंपर, एक जेसीबी और दो ट्रैक्टर ट्रॉली सीज

अवैध खनन, परिवहन और भण्डारण पर की जा रही है कड़ी कार्यवाही

देहरादून, उत्तराखंड: उत्तराखंड के  सीएम पुष्कर सिंह धामी और मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू ने सभी जिलाधिकारियों को अवैध खनन की रोकथाम के सक्त निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में जिलाधिकारी देहरादून डाॅ. आर राजेश कुमार द्वारा सभी उपजिलाधिकारियों को अपने-अपने संबंधित क्षेत्रों में अवैध खनन की रोकथाम को सख्त एन्फोर्समेन्ट की कार्यवाही करने तथा लगातार संबंधित क्षेत्रों में पुलिस के साथ नियमित निगरानी करने के निर्देश दिए हैं।

इसी क्रम में उपजिलाधिकारी विकासनगर विनोद सुमन के नेतृत्व में तहसील प्रशासन द्वारा टीमों का गठन कर लगातार अवैध खनन के विरूद्ध छापेमारी की जा रही है। तहसील विकासनगर की टीम द्वारा एक 10 टायरा डम्पर, एक जेसीबी और 2 ट्रैक्टर ट्राॅली को निरूद्ध किया गया। आपको बता दें कि इससे पहले भी तहसील विकासनगर द्वारा 4 स्क्रीनिंग प्लान्ट को बन्द करने की संस्तुति की गयी, कई स्थानों पर पाए गए अवैध खनन के भण्डारण को जब्त किया गया तथा अवैध खनन से उप खनिज के उपयोग करने के लिए औद्योगिक क्षेत्र व अन्य स्थानों पर छापेमारी कर संबंधितों पर अर्थदण्ड लगाने की संस्तुति की गयी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button