उत्तराखंड सरकार ने जारी किया 2022 की छुट्टियों का कैलेंडर, ईगास की छुट्टी लापता!
उत्तराखंड सरकार ने जारी किया 2022 की छुट्टियों का कैलेंडर, चुनावी स्टंट ईगास की छुट्टी लापता!
देहरादून, उत्तराखंड उत्तराखंड सरकार ने 2022 साल के लिए छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है। जारी किए गए इस कैलेंडर में पहाड़ी दिवाली ईगास पर्व की छुट्टी गायब है। ऐसे में यह पर्व कहीं कहीं न कही मात्र एक चुनावी स्टंट बनकर न रह जाए। जबकि इस कैलेंडर में छठ पूजा, हरेला सहित सभी छुट्टियों को जगह दी गई है।
आज गुरुवार को उत्तराखंड शासन के प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन की ओर से जारी आदेश के अनुसार, श्री राज्यपाल मैनुअल ऑफ गवर्नमेण्ट ऑर्डर के पैरा-243 के अन्तर्गत निम्नांकित अनुसूची में निर्दिष्ट छुट्टियों को सन् 2022 ई० (शक संवत् 1943-44) वर्ष के लिये समस्त उत्तराखण्ड में सार्वजनिक अवकाश घोषित करते हैं। सन् 2022 अर्थात शक् संवत् 1943-44 की सार्वजनिक अवकाशों की अनुसूची इस प्रकार है…