मंगसीर बग्वाल पर्व पर बच्चों ने खेला भैलो, गढ़भोज के साथ ही नृत्य भी किया…
उत्तरकाशी, उत्तराखंड: आज मंगसीर बग्वाल के अवसर पर राजकीय उच्च्तर कन्या जूनियर हाई स्कूल तथा प्राथमिक विद्यालय ज्ञानसू के पढ़ने वाले बच्चो को गढ़ भोज स्वाले पकोड़े चावल दाल हलुवा आदि खिलाया गया। इस दौरान बच्चो द्वारा भैलो खेल कर नृत्य भी किया गया। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी उत्तरकाशी ने यहां बच्चों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चैयरमैन माधव जोशी द्वारा बताया गया कि अब इन स्कूलों में एक चित्रकला प्रतियोगिता भी करवाई जाएगी जिसके लिए इंडसंड बैंक सहयोग करेगा। इस दौरान कोविड की तीसरी लहर के बारे में भी जागरूक किया गया। गरीब बच्चो को स्वेटर वितरण में शिक्षिका दिलप्रीत कौर द्वारा सहायता की गयी।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका किरण खंडूरी, वाईस चैयरमैन अशोक सेमवाल, सचिव सुशील डिमरी, सब इन्सटेक्टर आदेश नौटियाल, सहायक अध्यापिका दिलप्रीत कौर, मीना आर्या, सुनीता पंवार आदि उपस्थित रहे।