बाजपुर, ऊधमसिंह नगर: बाजपुर में कांग्रेस नेता यशपाल आर्य और संजीव आर्य पर लाठी-डंडों से हमला हुआ। हमले के विरोध में पूर्व मंत्री यशपाल आर्य और विधायक संजीव आर्य के साथ सैकड़ों समर्थक थाने में पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। यशपाल आर्य और संजीव आर्य के समर्थक थाने में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं। आरोप है कि पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने यशपाल आर्य और उनके बेटे संजीव बारे पर लाठी-डंडों से हमला किया है।
आपको बता दें कि बाजपुर में कांग्रेस नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और उनके पुत्र संजीव आर्य पर जानलेवा हमला हुआ है। यशपाल आर्य और संजीव के समर्थकों ने दोनों को बचाकर थाने पहुंचाया। यशपाल आर्य और संजीव आर्य का आरोप है कि पूर्व जिला पंचायत सदस्य कुलविंदर सिंह किंदा पर ने उन पर जानलेवा हमला किया है। संजीव आर्य ने आरोप लगाया है कि पुलिस की मौजूदगी में 20 लोगों के साथ किंदा ने लाठी-डंडों से हमला किया है। संजीव आर्य ने कहा मेरी और पिता की हत्या करने की साजिश रची गई थी।
दो समर्थकों ने अपने ऊपर वार झेलकर हमें बचाया। इसके बाद यशपाल और संजीव समर्थकों के साथ बाजपुर थाने में धरना दिया। आरोपी पर कार्रवाई की मांग को लेकर उनके समर्थक थाने में देर तक प्रदर्शन करते रहे। पूर्व मंत्री यशपाल और बेटे संजीव के साथ हुई मारपीट के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर थाने में जमकर नारेबाजी की गई।