बाली में बैडमिंटन विश्व फेडरेशन वर्ल्ड टूर टूर्नामेंट के फाइनल और सेमी फाइनल में दोनों करना पड़ा हार का सामना
देहरादून, उत्तराखंड: बाली, इंडोनेशिया में 1 से 5 दिसंबर तक आयोजित 30000 डॉलर की इनामी बैडमिंटन विश्व फेडरेशन के प्रतिष्ठित वर्ल्ड टूर टूर्नामेंट में लक्ष्य सेन ने सेमी फाइनल में स्थान बनाया था। वही, पीवी सिन्धु लगातार तीसरी बार वर्ल्ड टूर टूर्नामेंट के फाइनल में पहुचीं I सिन्धु को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। लगातार तीसरी बार सिन्धु को वर्ल्ड टूर टूर्नामेंट में रजत पदक प्राप्त हुआ।
लक्की ड्रा के सेमी फाइनल में लक्ष्य की टक्कर फिर से वर्ल्ड नम्बर एक डेनमार्क के विक्टर अक्सेल्सन से हुई जहाँ उनको 21-13 व 21-11 से हार का सामना करना पड़ा। सेमी फाइनल में पहुचने पर लक्ष्य सेन को 30000 डॉलर ( 22 लाख रुपए) की इनामी राशि मिली।
जीत के बाद विक्टर अक्सेल्सन ने कहा कि लक्ष्य सेन बहुत ही टैलेंटेड खिलाड़ी हैं। उनकी काफी इज्जत करता हूँ।.वे बोले मैंने पहले भी लक्ष्य के साथ दुबई में दो हफ्ते ट्रेनिंग की और विश्व कप के उपरान्त वे फिर से लक्ष्य के साथ ट्रेनिंग करेंगे।
पिछले 8 हफ्ते में लक्ष्य 7 सुपर सीरीज टूर्नामेंट खेल चुके हैं जहाँ 5 बार उनकी टक्कर वर्ल्ड नम्बर 1 व 2 विक्टर अक्सेल्सन व जापान के केंटो मोमोटा से हुई है जहाँ उन्होंने अपने प्रदर्शन से जबरदस्त छाप छोड़ी है I
उत्तराखंड के इंटरनेशनल शटलर लक्ष्य सेन ने अपने कैलेण्डर वर्ष में शानदार प्रदर्शन करते हुए बैडमिंटन विश्व फेडरेशन के प्रतिष्ठित वर्ल्ड टूर टूर्नामेंट में स्थान बनाने व सेमी फाइनल में पहुचने वाले खिलाड़ी के रूप में उपलब्धि हासिल की है।
लक्ष्य सेन के सेमी फाइनल तक का सफ़र तय करने के अलावा भारत की दूसरी खिलाड़ी पीवी सिन्धु लगातार तीसरी बार वर्ल्ड टूर टूर्नामेंट के फाइनल में पहुचीं I सिन्धु को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। लगातार तीसरी बार सिन्धु को वर्ल्ड टूर टूर्नामेंट में रजत पदक प्राप्त हुआ।
लक्ष्य सेन की उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उत्तराँचल स्टेट बैडमिंटन संघ के चीफ पैटर्न अशोक कुमार समेत समस्त उत्तराखंड परिवार के साथ उनके गृह जनपद से बधाई प्रेषित की जा रही है।