नहीं बच पाए सीडीएस रावत, पत्नी मधुलिका समेत 13 लोगों की मौत…
नई दिल्ली/देहरादून: तमिलनाडु के नीलगिरी जिले में सेना के हेलीकॉप्टर क्रैश होने के बाद सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका समेत 13 लोगों की मौत हो चुकी है। हादसे के बाद सीडीएस बिपिन रावत को अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था लेकिन डॉक्टर उन्हें नहीं बचा पाए। इसके साथ ही उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 लोगों की दर्दनाक मौत हुई है।
आपको बता दें कि तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के कुन्नूर में बुधवार को एक भीषण हादसा हो गया था। जानकारी के अनुसार यहां पर सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि इसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत समेत सेना के 14 लोग सवार थे। इनमें से 13 लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है। सीडीएस बिपिन रावत के सपरिवार देहांत के बाद उत्तराखंड समेत पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है।
मिली जानकारी के अनुसार ये सभी लोग एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे। अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक, हादसे के बाद 13 लोगों की मौत हो चुकी है। हेलीकॉप्टर में सवार सीडीएस बिपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 13 लोगों की मौत हो चुकी है। हादसा इतना भयावह था कि शवों की पहचान अब डीएनए के माध्यम से की जाएगी। सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 आर्मी स्टाफ के निधन से हर कोई स्तब्ध है।