एक और हादसा…सीडीएस रावत समेत अन्य मृतकों के शव ले जा रही एंबुलेंस पहाड़ी से टकराई

एक और हादसा…सीडीएस रावत समेत अन्य मृतकों के शव ले जा रही एंबुलेंस पहाड़ी से टकराई
नई दिल्ली: सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 11 लोगों के पार्थिव शरीर लेकर जा रही एंबुलेंस में से एक हादसे का शिकार हो गई। हालांकि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन हेलीकॉप्टर क्रैश होने के बाद सब ले जा रहे हैं वाहन अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे पहाड़ी से टकरा गया।
आपको बता दें कि देश के पहले CDS जनरल बिपिन रावत Bipin Rawat, उनकी पत्नी मधुलिका रावत madhulik arawat और 11 अन्य मृतकों का पार्थिव शरीर ले जा रही ऐंबुलेंसों में से एक का ऐक्सिडेंट हो गया है। गुरुवार सुबह ही मृतकों का पार्थिव शरीर वेलिंगटन से मद्रास रेजिमेंटल सेंटर लाया गया था।
रेजिमेंटल सेंटर से इनके पार्थिव शरीरों को सुलूर एयरबेस ले जाया जा रहा था कि तभी काफिले में शामिल एक ऐंबुलेंस का संतुलन बिगड़ गया और वह अनियंत्रित होकर पहाड़ी से जा टकराई। फिलहाल इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।
मिली जानकारी के अनुसार दरअसल ये हादसा मद्रास रेजिमेंटल सेंटर से सुलूर एयरबेस के रास्ते में मेट्टूपलयम के पास हुआ है। पार्थिव शरीरों को सुलूर एयरबेस से आज शाम तक दिल्ली के लिए एयरलिफ्ट किया जाएगा।



