वर्ल्ड बैडमिंटन सीनियर चैंपियनशिप में इंडिया टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे लक्ष्य सेन
11 से 19 दिसंबर तक हुईलवा स्पेन में आयोजित हो रही है यह प्रतियोगिता
बैडमिंटन सीनियर विश्व चैंपियनशिप -2021…अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन का भारतीय टीम के लिए चयन
देहरादून, उत्तराखंड: हुईलवा स्पेन में 11 से 19 दिसम्बर 2021 तक आयोजित होने जा रही बैडमिंटन सीनियर विश्व चैंपियनशिप -2021 में उत्तराखंड के इंटरनेशनल शटलर लक्ष्य सेन का भारतीय टीम के लिए चयन हुआ है। अल्मोड़ा, उत्तराखंड के निवासी इंटरनेशनल शटलर लक्ष्य सेन भारतीय सीनियर बैडमिंटन टीम का इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व करेंगे।
लक्ष्य इंडोनेशिया में वर्ल्ड बैडमिंटन टूर फाइनल्स खेलकर भारतीय टीम के साथ सीधे स्पेन पहुचे हैं I लक्ष्य के साथ उनके पिता डीके सेन भारतीय टीम के कोच के रूप में विश्व चैंपियनशिप में प्रतिभाग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि लक्ष्य का पहला मैच जर्मनी के खिलाड़ी मैक्स विक्करीचन से 11 तारीख़ को होना है। आपको बता दें कि बैडमिंटन में लक्ष्य सेन की वर्ल्ड रैंकिंग फ़िलहाल 19 है ।
लक्ष्य सेन के चयन पर उत्तराँचल स्टेट बैडमिंटन संघ के चीफ पैटर्न अशोक कुमार समेत समस्त उत्तराखंड के खेल प्रेमिओं व खिलाडिओं ने उनको बधाई व चैंपियनशिप के लिए शुभकामनायें प्रेषित की है।