सेलाकुई में दो बाइक आपस में टकराई; एक सवार की उपचार के दौरान मौत, तीन घायल
सेलाकुई में दो बाइक आपस में टकराई; एक युवक की उपचार के दौरान मौत, तीन घायल
देहरादून, उत्तराखंड: देहरादून के थाना सेलाकुई इलाके में विगत देर रात दो बाइक सवार युवकों की टक्कर हो गई। इनमें से एक युवक की दून अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है। वहीं, तीन युवक हादसे में घायल हुए हैं। सेलाकुई से मिली जानकारी के अनुसार 12/13-12-21 की रात्रि समय लगभग 00:30 बजे थाना सेलाकुई पर सूचना प्राप्त हुई कि थाना सेलाकुई क्षेत्र अंतर्गत हिमगिरि यूनिवर्सिटी के सामने ट्रेंचिंग ग्राउंड के पास दो मोटरसाइकिल सँ- UK07BR- 7264 सुपर स्प्लेंडर एव मोटरसाइकिल सँ- UK16C 1510 आपस मे टकराने की वजह से सड़क किराने नाले में पडी है।
सूचना पर तत्काल चीता कर्मचारी गणों को मौके पर भेजा और देखा तो मौके पर दो व्यक्ति रोहित पुत्र भगवान सिंह उम्र 20 वर्ष एवं वीर सिंह पुत्र रामकिशन उम्र 18 वर्ष घायल पड़े थे जिनको तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से दून अस्पताल देहरादून भिजवाया गया घटना में दो व्यक्ति जो दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार थे आकाश पुत्र चंडी प्रसाद एवं अरुण पुत्र गजेंद्र सवार थे जो स्थानीय पुलिस के पहुंचने से पहले ही अस्पताल पहुंच गए थे। उपरोक्त घटना में घायल हुए चारों व्यक्तियों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। सभी के परिजन दून अस्पताल देहरादून में घायलों के साथ मौजूद हैं। घायल व्यक्तियों में से रोहित पुत्र भगवान सिंह उम्र 20 वर्ष की दौराने उपचार दून अस्पताल देहरादून में मृत्यु हो गई है जिसके पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।