*****

*****

Breaking Newsउत्तराखंडदेश-विदेशसमाज

धरना स्थल पर नहीं पहुंचे पीडब्ल्यूडी अफसर, इंतजार करते रहे ग्रामीण

उत्तरकाशी, उत्तराखंड: आज सोमवार को भी विभिन्न मांगों को लेकर ग्रामीणों ने बणगांव में कर्मिक धरना जारी रखा। आज ग्रामीणों का एक शिष्टमंडल लोक निर्माण विभाग चिन्यालीसौड़ से वार्ता के लिए जाना था किंतु लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि वह आज धरना स्थल बणगांव पहुंचने वाले हैं। धरना पर बैठे तमाम आंदोलनकारियों ने पूरे दिन उनका इंतजार किया किंतु शाम होने तक भी कोई भी अधिकारी कर्मचारी धरना स्थल पर नहीं पहुंचे।

आज धरना स्थल पर विभिन्न मोटर मार्गो को लेकर ग्रामीणों ने रोष व्यक्त किया और कहा कि वर्ष 1994 से लंबित मोटर मार्ग बणगांव चोपड़ा कसलाना वन विभाग की स्वीकृति के बिना लंबित है। कपराड़ा बणगांव मोटर मार्ग वर्ष 2007 से स्वीकृत है उसी का विस्तारीकरण की डीपीआर आज तक भी स्वीकृत नहीं कराई गई है इसके अतिरिक्त त्रिवेणी से फेड़ीयानी मुरोगी बैंड उठखोल मोटर मार्ग का प्राथमिक सर्वे वर्ष 2014 से आज तक भी नहीं किया गया है जिस कारण मार्ग निर्माण शुरू नहीं हो पाए हैं। ग्रामीणों द्वारा आवागमन की व्यवस्था पर जोर देते हुए क्षेत्र पंचायत सदस्य बनगांव श्री अखिलेश जुवांठा ने इस क्षेत्र को रोडवेज की सेवा से जोड़ने का अनुरोध किया वही ग्राम चोपड़ा की प्रधान श्रीमती गीतमाला ने कहा कि वह किसी भी तरह से तब तक आंदोलन से पीछे नहीं हटेगी जब तक की बणगांव चोपड़ा कसलाना मोटर मार्ग की वन विभाग से संबंधित पत्रावली हस्तांतरित नहीं की जाती है आज धरना स्थल पर समस्त आंदोलनकारियों ने जिला पंचायत सदस्य एवं माननीय विधायक जी के प्रति भी रोष जाहिर कर अवगत कराया कि दोनों ही जनप्रतिनिधियों ने आज तक भी आंदोलनकारियों की सुध नहीं ली।

आज धरना पर श्री अखिलेश जुवांठा सदस्य क्षेत्र पंचायत बणगांव श्रीमती गीतमाला प्रधान ग्राम पंचायत चोपड़ा श्री जगबीर सिंह रावत पूर्व जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय ग्राम प्रधान संगठन उत्तरकाशी श्री बलबीर सिंह रावत श्री शीशपाल सिंह बिष्ट श्री कुलबीर सिंह रावत श्री अरुण असवाल,श्री चैन सिंह राणा, श्री निहाल सिंह रावत, श्री अजय कुमार, श्री सुनील रावत, श्री मेंबर सिंह, श्रीमती चंकी देवी, श्रीमती हन्सा देवी, श्री जगबीर सिंह पूर्व सदस्य क्षेत्र पंचायत, श्री अतुल सिंह असवाल, श्री धीरपाल सिंह, श्री मनवीर सिंह, बिष्ट श्री राजेंद्र सिंह, श्री भूपेंद्र सिंह, श्री विक्रम सिंह, श्री मनोज सिंह, श्री मनवीर सिंह ,आदि करीब 30 35 लोग बैठे समस्त आंदोलनकारियों ने तब तक आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया है जब तक कि हमारी मांगे पूरी नहीं की जाती है आंदोलनकारियों ने यह भी तय किया है कि शीघ्र ही यदि मांगों का निस्तारण नहीं किया जाता है तो दो-तीन दिन बाद एक शिष्टमंडल माननीय मुख्यमंत्री से मिलने देहरादून के लिए रवाना होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button