देहरादून, उत्तराखंड: देहरादून की कोतवाली पटेलनगर पुलिस को खनन पट्टा दिलाने के नाम पर पैसे हड़पने के मामले में मिली बड़ी सफलता। खनन पट्टा दिलाने के नाम पर दो करोड़ पैंतीस लाख रुपये (2,35,00000/-) की धोखाधड़ी में लगातार गिरफ्तारी से बच रहे आरोपी को पुलिस ने सलाखों के पीछे किया है।
पुलिस के अनुसार, 25-07-2021 को वादी वसीम जैदी पुत्र श्री मौ0 अब्बास मैसर्स इण्डो पेस मल्टी इन्फ्रा लिमिटेड द्वारा थाने मे एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक-12-09-2018 को अभियुक्त सन्दीप पुत्र देशपाल, आशीष मण्डवाल, अमित भारद्वाज तथा मुन्ने खान पुत्र स्व0 अशरफ अली द्वारा हरिद्वार में खनन का पट्टा स्वीकृत कराने के नाम पर फर्जी दस्तावेज दिखाकर धोखाधड़ी कर उनसे 2,35,00000/- रुपए (दो करोड़ पैतीस लाख रुपये) हड़प लेने के सम्बन्ध मे दिया गया । जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना पटेलनगर मे मु0अ0सं0-358/2021 धारा-420/120बी/406/467/468/471/506 भादवि बनाम सन्दीप आदि पंजीकृत कर विवेचना व0उ0नि0 कुन्दन राम के सुपुर्द की गई ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून श्री जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खण्डूडी द्वारा वैधानिक कार्यावाही करने के निर्देश दिये गये । जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर श्रीमती सरिता डोबाल व सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी सदर ASP श्री हिमांशु वर्मा के निकट प्रयवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर श्री रविन्द्र सिह यादव द्वारा अभियोग मे साक्ष्य संकलन की कार्रवाई कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु व0उ0नि0 कुन्दन राम के नेतृत्व मे पुलिस टीम गठित कर रवाना किया गया।
*पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाहीः –*
विवेचक द्वारा वादी , गवाहों से गहनता से पूछताछ की गई तथा विवेचना मे दस्तावेजी साक्ष्य प्राप्त कर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुए लगातार अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये गये, लेकिन अभियुक्तगण लगातार अपनी गिरफ्तारी से बचते रहे । जिस पर दिनांक 13-12-2021 को पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए अभियुक्त सन्दीप पुत्र देशपाल निवासी 402 वैली व्यू रेजीडेन्सी निकट आटी0 पार्क द्रोण खास देहरादून हाल पता गली नं0 सी – 1 सुभाषनगर ज्वालापुर हरिद्वार मूल निवासी म0नं0 203 लाजपतनगर थाना – साहिबाबाद , जिला गाजियाबाद उ0प्र0 को हरिद्वार से गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की गयी । जिसे आज दिनांक 14-12-2021 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । जहाँ से अभियुक्त को न्यायिक हिरासत मे जेल भेजा गया ।
*नाम / पता गिरफ्तार अभियुक्त गण-*
सन्दीप पुत्र देशपाल निवासी 402 वैली व्यू रेजीडेन्सी निकट आटी0 पार्क द्रोण खास देहरादून हाल पता गली नं0 सी – 1 सुभाषनगर ज्वालापुर हरिद्वार मूल निवासी म0नं0 203 लाजपतनगर थाना – साहिबाबाद , जिला गाजियाबाद उ0प्र0 , उम्र 48 वर्ष ।