मवेशियों को चारा देने जा रहे युवक का भालू ने हमलाकर सिर फोड़ा, AIIMS रेफर किया

मवेशियों को चारा देने जा रहे युवक का भालू ने हमलाकर सिर फोड़ा, AIIMS रेफर किया
उत्तरकाशी, उत्तराखंड: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में जंगली जानवरों के आतंक बढ़ते ही जा रहे हैं। उत्तरकाशी के कई इलाकों में आजकल भालू का आतंक बना हुआ है। विगत मंगलवार रात उत्तरकाशी जिले के डुंडा क्षेत्र के ओल्या गांव में मवेशियों को चारा देने छानी जा रहे एक युवक पर भालू ने हमला कर दिया। भालू के हमले में युवक के पूरे सिर में काफी चोटें आई हैं। भालू के हमले में गंभीर घायल युवक को एक्स रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात डुंडा के ओल्या गांव निवासी प्रदीप भट्ट अपनी छानी (जानवरों को बांधने की जगह) जा रहा था। इस दौरान रास्ते में भालू ने उस हमला कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार भालू ने युवक के सिर को बुरी तरह से फाड़ दिया। हमले में गंभीर घायल युवक को ग्रामीणों ने किसी तरह उत्तरकाशी जिला चिकित्सालय पहुंचाया। चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक को एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया है। वहीं, ग्रामीणों ने वन विभाग से भालू के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। इलाके में गश्त बढ़ाने के साथ ही उन्होंने पिंजरा लगाने की मांग की है। ग्रामीणों ने जान-माल और खेती को जंगली जानवरों से बचाने की मांग की है। इससे पहले मोरी के लिवाड़ी गांव में भी दिन दहाड़े दो महिलाओं को भालू ने हमला कर गम्भीर रूप से घायल किया था। ग्रामीण जंगली जानवरों के आतंक से सहमे हुए हैं। जंगली जानवर खेती के साथ ही पालतु पशुओं और इंसानों पर लगातार हमला कर रहे हैं।