कच्ची और अवैध शराब के खिलाफ युवकों और आबकारी विभाग ने की छापेमारी…
कच्ची और अवैध शराब के खिलाफ युवकों और आबकारी विभाग ने की छापेमारी…
उत्तरकाशी, उत्तराखंड: डुंडा के धनारी इलाके में कच्ची और पक्की शराब के खिलाफ युवकों, आबकारी और राजस्व विभाग के अधिकारियों की मुहिम रंग ला रही है। संयुक्त अभियान चलाकर इलाके में अवैध कच्ची और पक्की शराब के खिलाफ कार्रवाई की गई है। प्रताप सिंह चौहान तहसीलदार डुंडा, ओम प्रकाश उत्तरकाशी आबकारी अधिकारी, उत्तरकाशी नवयुवक संगठन धनारी के संयुक्त नेतृत्व में अभियान चलाकर कच्ची और पक्की अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान अभियान की भनक लगने से कई आरोपी मौके से फरार हो गए। कुछ लोगों से शराब भी बरामद की गई। इससे पहले भी धनारी नवयुवक संगठन द्वारा कच्ची और पक्की शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा चुका है। युवकों की जागरूकता के बाद इलाके में कच्ची शराब 90% से कम बननी और बिकनी बंद हो गई है।
एक दिन पहले धनारी क्षेत्र में पक्की और कच्ची शराब की छापेमारी को अभियान चलाया गया। जिसमें पिपली, न्यू पिपली बक सारी थाती पटोरी खुली गांव देवधार आदि में छापेमारी की गई। जिसमें कई आरोपी भाग गए। अभियुक्तों के नाम संजू न्यू पिपली सत्येंद्र राणा संजय राणा धर्मेंद्र आदि हैं। नवयुवक संगठन धनारी का कहना है कि आगे भी कच्ची और पक्की शराब के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।