बिग ब्रेकिंग…हरक ने दिया इस्तीफा, काऊ समेत कांग्रेस में शामिल होंगे!
बिग ब्रेकिंग…हरक ने दिया इस्तीफा, काऊ समेत कांग्रेस में शामिल होंगे!
देहरादून, उत्तराखंड : भाजपा सरकार में वरिष्ठ मंत्री हरक सिंह रावत ने मंत्री पद से आज आयोजित मंत्रीमंडल की बैठक में इस्तीफा दे दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उनके करीबी विधायक उमेश शर्मा काऊ ने भी इस्तीफा देकर कांग्रेस ज्वाइन करने वाले हैं। वहीं दूसरी ओर इस खबर के बाद भाजपा में भूचाल आ गया है। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक श्रीनगर से दून के लिए रवाना हो गए हैं। इसके साथ ही आचार संहिता लगने से चंद दिन पहले राजनीतिक पार्टी के नेताओं की अदला बदली का दौर फिर शुरू हो गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कैबिनेट की बैठक के दौरान हरक सिंह रावत हुए नाराज मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि चुनाव से चंद महीने पहले यह सियासी ड्रामेबाजी होना लाजिमी है। फिर भी चर्चा है कि कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज बनाए जाने के मामले में स्वीकृति का प्रस्ताव न लाए जाने से हरक सिंह रावत नाराज हुए हैं।