नागालैंड में तैनात दून निवासी हवलदार प्रदीप थापा शहीद, नए साल के जश्न बीच आई दुखद खबर
हवलदार प्रदीप थापा नागालैंड में शहीद, साल के आखिरी दिन आई दुखद खबर…
देहरादून, उत्तराखंड: देवभूमि के साथ ही वीरभूमि उत्तराखंड के जवान से लेकर अफसर तक देश की रक्षा में अपनी कुर्बानियां देते आए हैं। देहरादून निवासी एक ऐसे ही वीर जवान ने अपना फर्ज निभाते हुए देश के लिए कुर्बानी दी है। नए साल के जश्न के बीच उत्तराखंड के लिए दुःखद खबर आई है। हवलदार प्रदीप थापा के परिवार में नए साल के जश्न की तैयारी चल रही थी। इस बीच सरहद से जवान की शहादत की खबर आई। नागालैंड में अपना फर्ज निभाते हुए गोरखा राइफल में तैनात हवलदार प्रदीप थापा शहीद हो गए हैं। शहीद प्रदीप थापा का परिवार देहरादून के अनारवाला में रहता है। शहादत की खबर के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। हर कोई थर्टी फर्स्ट और नए साल के जश्न में डूबा था इस बीच यह दुखद खबर आई है।
जवान की शहादत पर डोईवाला विधायक और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शहीद थाना को ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने लिखा है कि गोरखा राइफल के हवलदार प्रदीप थापा जी की शहादत को मेरा सलाम। ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शहीद के परिजनों को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें। ओम शांति!