देहरादून, उत्तराखंड: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों में फिर से उछाला आ गया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 259 मामले उत्तराखंड में दर्ज किए गए हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड फिर से लॉकडाउन की ओर बढ़ रहा है। कहीं न कहीं शासन प्रशासन लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए बंदिशें लगाने पर विचार कर सकता है। कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं।
नैनीताल जिले में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 92 केस दर्ज किए गए हैं। राजधानी देहरादून में भी कोरोना के मामले लगातार उछाल मार रहे हैं। पिछले 24 घंटे में देहरादून में 77 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। सभी कोरोना संक्रमित मरीजों के सैम्पल ओमिक्रोन जांच भी की जा रही है। लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना और ओमिक्रोन संक्रमण के केस स्वास्थ्य विभाग के साथी शासन प्रशासन की चिंता बढ़ा रहा है।
देखा जाए तो लोग कोरोना को बिल्कुल भी हल्के में ले रहे हैं। अक्सर आप किसी को भी बिना मास्क पहने बाजार में घूमते हुए देख सकते हैं। शहरों के साथ ही ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना को लोग एक आम बीमारी समझकर इग्नोर कर रहे हैं। जो कहीं न कहीं एक बड़े खतरे की ओर इशारा कर रहा है। राज्य में विधानसभा चुनाव भी होने हैं। ऐसे में कोरोना से निपटनेेे के लिए शासन प्रशासन क्या तैयारी कर रहा है यह देखनाा होगा। राज्य्य राजनीतिक दलोंं की लगातार हो रही रैलियों पर कोरोना का जैसे कोई असर ही नहीं पड़ रहा है। एक ओर आम आदमी के लिए तमाम नियम बना दिए जाते हैं लेकिन राजनेता अपनी राजनीति चमकाने के लिए कोरोना के नियमों को लगातार तार-तार कर रहे हैं।