*****

*****

Breaking Newsअपराधआस-पड़ोसउत्तराखंडसमाज

फर्जी एमडीडीए अफसर बनकर हड़पे 50,000, दो गिरफ्तार

देहरादून, उत्तराखंड :  फर्जी एमडीडीए अफसर बनकर ₹50000 की ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आज दिनांक 2/01/ 2022 को थाने *पर श्री अभिषेक पुत्र श्री हरपाल सिंह निवासी 154 ऋषि नगर अधोइवाला थाना रायपुर ने आकर तहरीर दी कि मेरा मकान पर आमवाला मैं निर्माणाधीन है जिस का नक्शा MDDA से* पास हो चुका है दिनांक 31/12/2021 को मेरे निर्माणाधीन मकान पर दो व्यक्ति जो अपने आप को एमडीडीए देहरादून का अधिकारी बता रहे थे जिनके द्वारा *अपना नाम रवि रंजन व सुधांशु पांडे बताया गया और मेरे से ₹80000 की मांग की जो मेरे से अभी तक ₹50000 रुपए हड़प चुके हैं मेरे द्वारा जब एमडीडीए कार्यालय* में जाकर इनके संबंध में जानकारी की गई तो MDDA कार्यालय द्वारा बताया कि इस नाम से MDDA कार्यालय में कोई भी व्यक्ति काम नहीं करता है मुझे शक है कि *इन दोनों व्यक्तियों द्वारा फर्जी MDDA अधिकारी बनकर मुझसे ₹50,000 हड़प दिए हैं जिनमें से एक अभियुक्त रवि रंजन को हमारे द्वारा मौके पर पकड़ लिया गया है इस संबंध में थाना रायपुर पर दोनों व्यक्तियों के* विरुद्ध आईपीसी का अभियोग पंजीकृत किया गया *अभियुक्त सुधांशु पांडे* की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी रायपुर द्वारा 02 टीमों का गठन किया गया है.

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*

*रवि रंजन पुत्र अशोक साह निवासी डोभालवाला नेशविला रोड थाना कोतवाली* नगर *मूल निवासी* ग्राम लखमीनिया मार्केट थाना बलिया जिला बेगूसराय बिहार उम्र 29 वर्ष

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button