Breaking Newsआस-पड़ोसउत्तराखंडसमाजस्वास्थ्य
कोरोना ने बढ़ाई रफ्तार…24 घंटे में 630 केस, दून में सबसे ज्यादा पॉजिटिव
देहरादून, उत्तराखंड: उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। विगत गुरुवार को उत्तराखंड में कोरोना के रिकाॅर्ड 630 केस सामने आए। सबसे ज्यादा 268 मामले देहरादून जिले में सामने आए हैं। वहीं, कोरोना से पिछले 24 घंटे में तीन मरीजों की मौत भी हुई है।
जनपदवार मामलों की बात करें तों देहरादून में 268, हरिद्वार में 119, ऊधमसिंह नगर में 35, नैनीताल में 85 अल्मोड़ा में 18, पौड़ी में 72 चमोली में 5, चंपावत में 8, उत्तरकाशी में 11, टिहरी में 4, पिथौरागढ़ में 4, बागेश्वर में एक मामला सामने आए हैं। रुद्रप्रयाग में एक भी मामला सामने नहीं आया है। राज्य में अब एक्टिव केस 1425 हो चुके हैं। लगातार बढ़ते मामले प्रशासन की चिंता बढ़ा रहा है। नए साल पर कोरोना आज सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं।