तत्काल बंद करें इस जिले की इंटरनेट सेवाएं, 24 घंटे तक बंद करने के दिए आदेश…
24 घंटे तक इस जिले में बंद रहेगी इंटरनेट सेवा, तत्काल कार्रवाई को डीएम ने दिए आदेश…
देहरादून/रुद्रपुर, उत्तराखंड: डीएम ऊधम सिंह नगर में जिले में 24 घंटे तक इंटरनेट सेवा बंद करने के लिए आदेश दिए हैं। कल 10 जनवरी को जारी उनके आदेश के अनुसार 24 घंटे तक जनपद ऊधम सिंह नगर में इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह बंद रहेंगी। सुरक्षा समेत अन्य कारणों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। डीएम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इंटरनेट सेवा बंद करने के निर्देश दिए हैं। डीएम उधम सिंह नगर ने सभी संचार कंपनियों को इस संबंध में निर्देश दिए। देखिए आदेश मूल पत्र….
सेवा में,
1 नोडल अधिकारी, वोडाफोन/आइडिया सेल्यूलर 135/ 137 झनकार प्लाजा ओ०पी०पी०सी०सी०एच०.
यूनिवर्सिटी मंगल पाण्डे नगर, यूनिवर्सिटी रोड़ नोडल अधिकारी, यू०पी० वेस्ट एवं उत्तराखण्ड सी०ओ० मेरठ 25004
2 भारतीय एयरटेल लि० टी०सी०जी० (77) भूपती खण्ड गोमती नगर, लखनऊ नोडल अधिकारी,
3 भारत संचार निगम लि० एम०एच०सी० तृतीय तल टेलीफोन बिल्डिंग पटेल नगर, देहरादून।
4 नोडल अधिकारी, जी०यो० (JIO) टेलीकॉम राजपुर रोड, देहरादून।
जनपद उधमसिंह नगर में मोबाईल इंटरनेट सेवा 24 घण्टे के लिये बाधित किये जाने के सम्बन्ध में।
उपरोक्त विषयक आपको यह अवगत कराना है कि अपरिहार्य कारणों से जिले में कानून एवं शांन्ति व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद में मोबाईल इंटरनेट सेवा को 24 घण्टे के लिए बंद किया जाना आवश्यक है। अतः भारतीय संचार अधिनियम 1805 (1885 का 13) की धारा-7 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए लोक आपात एवं लोक सुरक्षा के कारण दूरसंचार सेवाओं के स्थाई निलम्ब का विनियमन करने के लिये अधिसूचना दिनांक 07.08.2017 द्वारा निर्गत नियामावली के नियम-2 (1) अधीन जनपद उधमसिंह नगर में आज दिनांक 10 जनवरी 2022 से 24 घण्टे के लिए मोबाईल इंटरनेट सेवा बन्द करने का निर्णय लिया गया है। अतः तदनुसार तत्काल आवश्यक कार्यवाही करते हुए मोबाईल इंटरनेट सेवा 24 घण्टे के लिए बन्द करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
प्रतिलिपि:- निम्नांकित को सूचनार्थ
1. प्रमुख सचिव गृह विभाग, उत्तराखण्ड देहरादून। 2. पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड देहरादून।
3. निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेन्सी देहरादून। 4. अपर पुलिस महानिदेशक विधि एवं व्यवस्था पुलिस मुख्यालय देहरादून।
5. आयुक्त, कुमाऊँ मण्डल नैनीताल।
6. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर
(युगल किशोर पन्त)
जिला मजिस्ट्रेट ऊधमसिंह नगर