देहरादून, उत्तराखंड : उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की प्री बोर्ड परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम घोषित किया गया है। पत्र के तहत सत्र 2021-22 के लिए निर्धारित पंचाग अनुसार 2022 हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट की प्री-बोर्ड परीक्षा जनवरी 2022 को में आयोजित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया था।
इसमें कराना है कि जनपद में शीतकालीन अवकाश वाले विद्यालयों में उक्त 2022 के प्रथम सप्ताह में आयोजित किये जाने हेतु संबंधित विद्यालयों के को निर्देशित करना सुनिश्चत करें बाकी शर्तें याद रहेगी। प्री-बोर्ड परीक्षाफल घोषित होने के सम्बन्धित विषयाध्यापक द्वारा कमजोर छात्र-छात्राओं का उपचारात्मक शिक्षण का कार्य परिषदीय निर्धारित कार्यक्रम से पूर्व तक नियमित किया जायेगा। इसके अतिरिक्त अवगत कराना है कि विगत स्कूल एवं इंटरमीडिएट परिषदीय परीक्षाओं के प्रश्न पत्रों का संज्ञान लेते हुए विद्यालय स्तर पर आदर्श मॉडल प्रश्न पत्र तैयार विद्यार्थियों से हल कराये जाये, जिससे बच्चे आगामी परिषदीय परीक्षा में अच्छा परिणाम प्राप्त करें।