देहरादून /रुद्रपुर: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले ताबड़तोड़ हुए तबादलों पर कहीं ना कहीं कांग्रेस सवाल उठाते रहे हैं सवाल उठाती रही है वहीं अब केंद्रीय चुनाव आयोग ने भी पहले एक आईएएस की नियुक्ति को कैंसिल किया उसके बाद आप उधम सिंह नगर जिले के कप्तान आईपीएस दिलीप सिंह कुंवर हटा दिया गया है। आचार संहिता लगने से पहले जल्दबाजी में किए गए कई फैसलों पर केंद्रीय चुनाव आयोग अब अपना चाबुक चला रहा है।
जानकारी के अनुसार एसएसपी उधम सिंह नगर के पद पर बरिंदर जीत सिंह डीआईजी पीएसी, उपनिदेशक सतर्कता ऊधमसिंहनगर एसएसपी के पद पर भेजे गए। ऊधमसिंहनगर जिले में ही सीएम धामी का भी विधानसभा क्षेत्र है। उत्तराखंड में विपक्ष पार्टी कांग्रेस तंज कसते हुए पहले ही ट्रांसफर पोस्टिंग को धामी सरकार की आय का प्रमुख जरिया बता चुकी है। अब आईपीएल आईपीएस के साथ-साथ आईएएस की जिम्मेदारी को बदलना एक ओर जहां सरकार की किरकिरी मानी जा रही है तो वहीं दूसरी ओर चुनाव आयोग का बड़ा फैसला।