_____

Government Advertisement

_____

Government Advertisement
Breaking Newsआस-पड़ोसउत्तराखंडदेश-विदेशस्वास्थ्य
Trending

नहीं रुक रही कोविड की रफ्तार रविवार को +case 2600 पार

देहरादून, उत्तराखंड: आज रविवार को उत्तराखंड में कोरोना के 2682 केस दर्ज किए गए। सबसे ज्यादा केस देहरादून में 1331 दर्ज किए गए। देश में कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही एक्टिव केस भी उछाल मार रहे हैं। कोरोना से स्वस्थ कम हो रहे हैं। यही नहीं कई लोग इस महामारी से जान भी गंवा रहे हैं। उत्तराखंड में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले कई दिनों से राज्य की अस्थायी राजधानी देहरादून में सामने आ रहे हैं। देहरादून कोरोना मामलों का हाॅटस्पाॅट बनकर बना हुआ है। हालांकि दो-तीन के हिसाब से आज रविवार को कम मामले आए फिर भी पहाड़ी इलाकों में कोविड का खतरा बढ़ना चिंताजनक है।

दो दिन पूर्व शुक्रवार को राज्य में कोरोना के 3200 जबकि शनिवार को 3448 नए पाॅजीटिव केस दर्ज किए गए हैं। जबकि विगत गुरुवार को कोरोना के 3005 नये केस सामने आये। कोरोना की यह तीव्र रफ्तार सभी की चिंता बढ़ा रहा है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून कई दिनों से कोरोना संक्रमितों के मामलों में सबसे टाॅप पर हैं। अन्य जिलों के मुकाबले देहरादून में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं। कहीं न कहीं यह राज्य का प्रमुख शहर होने के साथ राजधानी और कई राज्यों की सीमाओं से जुड़ा है। पांच राज्यों में चुनाव से पहले कोरोना वायरस के संक्रमण ने चैगुनी रफ्तार पकड़ रखी है। लगातार बढ़ रहे मामले कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रोन के प्रसार का नतीजा भी बताया जा रहा है। हालांकि चुनाव आयोग ने राजनीतिक रैलियों और शासन प्रशासन ने अन्य तमाम कार्यक्रमों पर रोक लगाई है, लेकिन फिर भी हर दिन कोरोना की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है। देखें आज का पूरा हेल्थ बुलेटिन….

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button