दु:खद हादसा… खाई में गिरी कार सवार की मौके पर ही मौत
चमोली, उत्तराखंड: उत्तराखंड के चमोली जिले में आज शनिवार को एक दुखद हादसा हुआ जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई है। मिली जानकारी के अनुसार जोशीमठ ज़ीरो पॉइंट के पास कार 60 मीटर नीचे अनियंत्रित होकर गिर गई जिसके कारण उसमें सवार कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई । गौरतलब है कि उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में अक्सर हादसे होते रहते हैं। आज भी एक कार अनियंत्रित होकर 60 मीटर जा गिरी जिससे उसमें सवार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर व्यक्ति का शव पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
जानकारी के अनुसार जोशीमठ जीरो बेंड के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सूचना पा कर पुलिस घटना स्थल पर पहुँची और मृतक कार चालक शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिगम्बर सिंह अपने घर जा रहा था कि तभी अचानक एक कार 60 मीटर नीचे अनियांत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी जिसमें वाहन सवार की मौके पर ही मौत हो गई।