24 घंटों में कोरोना से 7 लोगों की मौत, देखें कितने आए पोजिटिव केस

देहरादून, उत्तराखंड: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। 24 घंटे बाद उत्तराखंड में एक बार फिर 2813 नए पॉजिटिव मामले दर्ज किए गये। साथ ही 24 घंटों में उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण से 7 लोगों ने अपनी जान गवांई। जिला के बात करें तो देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 978 मामले कोरोना संक्रमण के दर्ज किये गये।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस भी लगातार बढ़ते जा रह हैं। कोरोना के 30927 एक्टिव केस दर्ज किये गये हैं। साथ ही देहरादून जिले की स्थिति भी चिंताजनक बनी हुई है। यहां 24 घंटों में 978 मामले दर्ज किये गये साथ ही यहां 5 लोगों ने यहां के विभिन्न अस्पतालों में कोरोना संक्रमण के कारण दम तोड़ा । जिलेवार नजर डालें तो
हरिद्वार- 422
नैनीताल- 257
ऊधम सिंह नगर- 194
पौड़ी- 203
चमोली- 67
चम्पावत- 74
रूद्रप्रयाग- 113
अल्मोड़ा- 170
बागेश्वर- 87
टिहरी- 49
उत्तरकाशी- 103
पिथौरागढ़- 96
हर जिले में लगातार मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं। गुरूवार को यहां 2439 मामले दर्ज हुए थे, लेकिन आज बढ़कर ये मामले 2813 हो गये हैं। ऐसे में प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति गंभीर ही बनी हुई है।