Breaking Newsअपराधउत्तराखंडदेश-विदेशसमाज
Trending

दून के इन इलाकों से क्रेटा और औरा से ₹2600000 से ज्यादा नगद काला धन बरामद…

देहरादून, उत्तराखंड: उत्तराखंड में विधानसभा आचार संहिता लागू है। इस दौरान कई लोग काला धन, शराब, हथियार, ड्रग, नशे के कई समान समेत गिरफ्तार किए जा रहे हैं। प्रदेशभर के साथ ही राज्य की राजधानी में भी रोज ऐसे लोग गिरफ्तार किए जा रहे हैं।

ऐसे ही 2 लोगों को पुलिस की विशेष टीम ने देहरादून के अलग-अलग थाना क्षेत्र से 26 लाख से अधिक कैश के साथ गिरफ्तार किया है। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष, शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने को गठित स्थैतिक निगरानी टीम (एसएसटी) टीम द्वारा डोईवाला विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत लालतप्पड़ के समीप वाहन संख्या यू.के 08एन-5631 क्रेटा कार से 16 लाख 17 हजार पांच सौ रूपये जब्त किए। उक्त वाहन में चालक ने अपना नाम मोहित बजाज पुत्र राजीव बजाज निवासी ज्यूश कन्द्री ज्वालापुर हरिद्वार बताया।
इसी प्रकार विधानसभा राजपुर क्षेत्रान्तर्गत एसएसटी टीम द्वारा मसूरी डायवर्जन राजपुर रोड के समीप वाहन संख्या डीएल-बीए 6726 हुण्डई ओरा से स्थैतिक निगरानी टीम (एसएसटी) टीम ने 10 लाख रू0 की धनराशि जब्त की गई। उक्त वाहन में सुमित शौकिन पुत्र सुखबीर सिहं निवासी आशोक मौहल्ला नागलोई दिल्ली सवार थे तथा मसूरी हेतु जा रहे थे।

जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने सभी टीमों को निर्देशित किया है कि निर्धारित सीमा से अधिक धनराशि ले जाने, अवैध शराब, मादक पादर्थ आदि सामग्री जिसका उपयोग निर्वाचन को प्रभावित करने में किया जा सकता हो इसकी परिवहन की सूचना प्राप्त होने तथा गस्त के दौरान संन्देह होने पर निर्धारित मानकों के अनुसार चैकिंग की जा रही है तथा सभी टीमों को अपने व्यवहार में नम्रता रखते हुए कार्यों का सम्पादन करने के निर्देश दिए गए इस दौरान फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी भी अवश्यक की जाए।

जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी ने निगरानी हेतु निर्वाचन कन्ट्रोलरूम में निर्वाचन से संबंधित 24×7 सूचना, शिकायत निवारण-अनुश्रवण कट्रोल रूम के लिए दूरभाष नम्बर 0135-2626066 स्थापित है। निवार्चन से जुड़ी सामान्य शिकायत के लिए डिस्ट्रिक्ट कान्टैक्ट सेन्टर (डीसीसी) टोल फ्री न0 0135-1950, व्यय अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष और काॅल सेन्टर देहरादून 0135-2724757 तथा मीडिया प्रमाणन, अनुश्रवण कक्ष 0135-2710555 बनाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button