Breaking Newsआस-पड़ोसउत्तर प्रदेशउत्तराखंडहिमाचल
Trending
ऋषिकेश निम बीच के पास गंगा में डूबा युवक, SDRF कर रही खोजबीन, अभी नहीं लगा कोई सुराग
ऋषिकेश- निम बीच के पास गंगा में डूबा युवक, SDRF कर रही खोजबीन, अभी नहीं लगा कोई सुराग
आज 1 मई 2024 को SDRF को थाना मुनिकीरेती द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि निम बीच, अलोहा होटल के पास एक युवक नहाते समय गंगा के तेज प्रवाह की चपेट में आने से बह गया है।
इस सूचना पर मुख्य आरक्षी अर्जुन सिंह के हमराह SDRF टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
यह युवक कनिष्क राणा, उम्र 21 वर्ष, निवासी:- विजय विहार, फेस 2 रोहिणी, दिल्ली अपने दो दोस्तों वंश गौड़ और हिमांशु के साथ दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आए हुए थे, जिनमें से कनिष्क राणा निम बीच पांडू पत्थर के पास नहाते समय गंगा जी के तेज बहाव में बहकर डूब गया।
SDRF डीप डाइविंग टीम, ढालवाला व जल पुलिस मौके सर्चिंग कर रही है।