जवानों के पोस्टल बैलट मतदान मामले में मुकदमा दर्ज करने के आदेश, हुई ये कार्रवाई…
1 दिन पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पोस्ट किया था अपने फेसबुक पेज पर जवानों का वीडियो

पिथौरागढ़/देहरादून, उत्तराखंड: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पोस्टल बैलट पत्रों के मतदान को लेकर जो वीडियो एक दिन पहले वायरल किया था, उस पर चुनाव आयोग ने एक्शन लेते हुए मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। पिथौरागढ़ जनपद में इस संबंध में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। मुख्यमंत्री की ओर से वायरल किए गए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक जवान सभी के बदले के बैलट मतदान पत्रों पर साइन कर रहे थे। अन्य जवान उन्हें निर्दलीय और भाजपा को ही वोट देने की बात भी कर रहे थे और कांग्रेस को मतदान न करने के लिए कह रहे थे।
आपको बता दें कि एक दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के लाल कुआं प्रत्याशी हरीश रावत ने एक वीडियो सोशल मीडिया फेसबुक पेज पर पोस्ट किया गया था जिसमें कुछ जवान आसपास खड़े हैं और एक व्यक्ति कुछ पोस्टल बैलट पत्रों में निशान लगा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इसे पूरे तौर पर धांधली बताया और इसकी जांच करने की मांग करते हुए चुनाव आयोग से कार्रवाई करने को कहा था।
वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस इस मुद्दे को काफी प्रखरता के साथ पेश कर रही थी लिहाजा चुनाव आयोग ने भी प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पिथौरागढ़ प्रशासन को उक्त मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच करने के आदेश दिए हैं।