Breaking Newsआस-पड़ोसउत्तराखंडदेश-विदेशशिक्षासमाज
Trending

इन उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को मिला शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार, देखें सूची…

देहरादून, उत्तराखंड: उत्तराखंड शासन ने कल देर शाम शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार 2021 के चयनित अध्यापकों की सूची जारी कर दी है। प्रारंभिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा और डाइट के कुल मिलाकर 18 शिक्षकों को शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार दिया गया है। उत्तराखंड शासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार, शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार 2021 के चयनित अध्यापकों के सम्बन्ध में राज्य चयन समिति की बैठक दिनांक 25 फरवरी, 2022 में की गयी संस्तुति के क्रम में महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा उत्तराखण्ड देहरादून के पत्रांक-अका०अनु० / 11143 / री०म०रा०शि० उ०पु० / 2021-22 दिनांक 08 मार्च, 2022 द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रस्तावानुसार राज्य में शिक्षा के उन्नयन एवं गुणात्मक सुधार के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले 18 शिक्षकों को एतदद्वारा शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार-2021 प्रदान किये जाने की श्री राजपाल महोदय सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।

शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार 2021 प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में शासनादेश संख्या-437 / XXIV-4 / 2019 दिनांक 20 अक्टूबर 2009 शासनादेश संख्या-489 / XXXIV – 4 / 2012 -10 (14) / 2010 दिनांक 25 अक्टूबर 2012 शासनादेश संख्या-457/ XXXIV-4 / 2021-10 (14) 2010 दिनांक 08 जुलाई 2021 एवं शासनादेश संख्या-723 / XXXIV-4 / 2021-10 (14) 2010 दिनांक 13 जुलाई, 2021 में प्राविधानित व्यवस्था का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button