पैराफिट को तोड़ते हुए इस बैंड से खाई में गिरी शादी समारोह से लौट रही कार, मची चीख-पुकार
मसूरी के टिहरी बाईपास रोड स्थित मंकी बैंड पर हुआ हादसा

देहरादून, ब्यूरो। पहाड़ों की रानी मसूरी के टिहरी बाईपास रोड पर मंकी बैंड के पास एक कार अनियंत्रित होकर पैराफिट से को तोड़ते हुए खाई में गिर गई जानकारी के अनुसार कार में सवार प्रेमनगर देहरादून और नई टिहरी निवासी लोग उत्तरकाशी से शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। जैसे ही कार अनियंत्रित होकर पैराफिट को तोड़ते हुए बाहर गिरि तो कार सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। हालांकि गनीमत यह रही कि कोई भी सवार इस हादसे में हताहत नहीं हुआ है। तीन लोगों को गंभीर चोटें जरूर आई हैं।
बता दें कि आज गुरुवार को मसूरी टिहरी बाईपास रोड पर मंकी बैंड के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी जिसमें सवार तीन लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से निकालकर 108 एंबुलेंस के माध्यम से मसूरी उप जिला चिकित्सालय भेजा गया जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि मंकी बैंड के पास अचानक मोड पर कार अनियंत्रित हो गई और पैराफिट से टकराते हुए खाई में जा गिरी। मसूरी पुलिस ने बताया कि कार सवार लोग उत्तरकाशी से शादी समारोह में शिरकत करने के बाद लौट रहे थे। कार में सवार गैणानंद पुत्र ब्रह्मानंद निवासी श्यामपुर प्रेमनगर देहरादून, रोशन नौटियाल पुत्र सरतानंद निवासी टिहरी गढ़वाल और सरला देवी पत्नी गैणानंद निवासी श्यामपुर देहरादून को मामूली चोट आई है। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से मसूरी उप जिला चिकित्सालय इलाज के लिए भेजा गया है। वहीं, पूरी घटना की जांच की जा रही है। घटना की सूचना घायलों के परिजनों को दे दी गई है।