Breaking Newsआस-पड़ोसउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशशिक्षासमाजहिमाचल
Trending

FRI में ‘‘सभी जीवों के लिए साझा भविष्य निर्माण’’ थीम पर मनाया अंतरराष्ट्रीय जैवविविधता दिवस 

देहरादून, ब्यूरो। वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून में ‘‘सभी जीवों के लिए साझा भविष्य निर्माण’’ की थीम से संबंद्ध अंतरराष्ट्रीय जैवविविधता दिवस मनाया गया।  इस अवसर पर संस्थान के विस्तार प्रभाग द्वारा पक्षी एवं पादप जैवविविधता दशर्न पर कायर्क्रम आयोजित किया गया।  कायर्क्रम में शामिल हुए सभी प्रतिभागियों का विस्तार प्रभाग के प्रमुख श्रीमती ऋचा मिश्रा, भा.व.से. तथा उनकी टीम द्वारा स्वागत किया गया तथा पक्षी एवं पादप दशर्न के लिए प्रतिभागियों को दो समूहों में बांटा गया। एक समूह द्वारा डा0 अरुण प्रताप सिंह, वैज्ञानिक-एफ, कीट विज्ञान प्रभाग के दिशा निदेर्शन में संस्थान में भ्रमण के दौरान पक्षियों का दशर्न किया गया एवं उनके विषय में जानकारी प्राप्त की गई।  दूसरे समूह ने  भ्रमण के दौरान डा0 अनूप चन्द्रा, वैज्ञानिक-एफ, वनस्पति प्रभाग के मागर् दशर्न में पेड़-पौधों की विविधता के बारे में जानकारी हासिल की।  भ्रमण के उपरांत दोनों समूह वनस्पति उद्यान में पुनः एकत्रित हुए जहां पर उनको संस्थान की निदेशक डा0 रेनू सिंह, भा.व.से. द्वारा सम्बोधित किया गया।  अपने सम्बोधन के दौरान उन्होंने जैवविविधता के विभ्भिन पहलुओं प्रकाश डालते हुए इसके महत्व को बताया तथा कहा कि जैवविविधता के संरक्षण से ही हमारा मानव जीवन जुड़ा हुआ है, जो कि कोविड काल की महामारी से सिद्ध हो चुका है।  उन्होंने कहा कि जैवविविधता का संरक्षण हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।

इस अवसर पर प्रतिभागियों के लिए एक मौखिक प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।  कायर्क्रम का समापन डा0 चरण सिंह, वैज्ञानिक-एफ, विस्तार प्रभाग के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ।  कायर्क्रम को सफल बनाने में विस्तार प्रभाग के श्री रामबीर सिंह, वैज्ञानिक-ई, श्री विजय कुमार, सहायक वन संरक्षक, श्री प्रीतपाल सिंह, वन राजिक अधिकारी, श्री रमेश सिंह, सहायक, श्रीमती पूनम पंत, अनुभाग अधिकारी, अभियांत्रिकी एवं सेवाएं प्रभाग, प्रचार एवं सम्पकर् अनुभाग की टीम ने अथक प्रयासों से कायर्क्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

INTERNATIONAL DAY FOR BIODIVERSITY-2022
Dehradun, 22 May 2022: International Day for Biodiversity with the theme of Building a Shared Future for All Life, was celebrated in Forest Research Institute, Dehradun. On this occasion, the Extension Division of Forest Research Institute, Dehradun organized programme on Bird Watching and Botanization in the institute’s campus. The participants assembled in the Botanical Garden the institute and welcomed by Ms. Richa Misra, IFS, Head, Extension Division and her team. Thereafter, participants were divided into two groups respectively for Birds watching and Botanization. The Bird watching group was lead by Dr. Arun Pratap Singh, Scientist-F of Entomology Division and the Botanization group lead by Dr. Anup Chandra, Scientist-F of Forest Botany Division and both the groups proceeded for biodiversity watching inside the campus. Subsequently, both the groupsreassembled in the botanical garden where they were addressed by Dr. Renu Singh, IFS Director Forest Research Institute. She addressed the participants and spoke on the importance of the biodiversity and its conservation. She also stressed on the need of awareness for conservation of biodiversity. She stated that biodiversity conservation in intrinsicallyassociated with survival of mankind. It is also everybody’s moral duty to protect and conserve biodiversity. This has been proven to be true specially in COVID time.

A competition quiz was also arranged for all participants where questions related to biodiversity were asked to the participants. All the participants participated very untheatrically in the quiz competition. The programme was concluded with the vote of thanks delivered by Dr. Charan Singh, Scientist-F, Extension Division of the institute.
The other members of the team including Shri Rambir Sigh, Scientist-E, Shri Vijay Kumar, ACF, Shri Pritpal Singh, Range Officer of Extension Division and team of Electric Section of Engineering & Services Division, team of Forest Botany Division, Public Liaison Office and others did a commendable work to make the programme successful.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button