Breaking Newsआस-पड़ोसउत्तराखंडदेश-विदेशराजनीति
Trending

आप में शामिल हुए कांग्रेस के तीन नेता, दिल्ली में डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया ने ज्वाइन करवाई पार्टी

आप में शामिल हुए कांग्रेस के तीन नेता, दिल्ली में डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया ने ज्वाइन करवाई पार्टी

देहरादून, ब्यूरो। आज सुबह से ही जिसकी कयासबाजी लगाई जा रही थी, आखिर वह सच साबित हुई। उत्तराखंड कांग्रेस के दो नहीं तीन-तीन नेताओं ने पार्टी छोड़कर आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया और हाल ही में आम आदमी पार्टी का दामन थामने वाले वरिष्ठ कांग्रेस नेता जोत सिंह बिष्ट की मौजूदगी में दिल्ली सचिवालय में इन तीनों नेताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। कहीं न कहीं आम आदमी पार्टी में कांग्रेस नेताओं के जाने का सिलसिला शुरू होने के बाद थम नहीं रहा है। कई और दिग्गज भी कांग्रेस को छोड़कर जा सकते हैं। कांग्रेस छोड़ कर आम आदमी पार्टी में दो प्रदेश प्रवक्ता और एक आई विशेषज्ञ शामिल हुआ है। जानकारी के अनुसार कांग्रेस के प्रवक्ता डाॅ. राजेंद्र प्रसाद रतूड़ी और महिला नेत्री और प्रवक्ता कमलेश रमने के साथ ही आईटी विशेषज्ञ कुलदीप चैधरी ने डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया की मौजूदगी में पार्टी का दामन थामा। अब देखना होगा कि उत्तराखंड कांग्रेस के और कौन-कौन नेता आम आदमी पार्टी में शामिल होंगेे।

उत्तराखंड कांग्रेस में पहले से ही गुटबाजी चरम पर रही है। चुनाव हारने के बाद नेताओं में गुटबाजी कम होने की बजाय बयानबाजी करते-करते बढ़ती ही जा रही है। हालांकि ऐसा नहीं कि है कि आम आदमी पार्टी से नेताओं ने इस्तीफा नहीं दिया है। आम आदमी पार्टी के सीएम फेस रहे कर्नल अजय कोठियाल, कार्यकारी अध्यक्ष भूपेश उपाध्याय, भाजपा नेता रविंद्र जुगरान के साथ ही कई अन्य वरिष्ठ नेताओं और यहां तक कि आप के प्रदेश अध्यक्ष ने भी पार्टी को अलविदा कहा था। अब देखना होगा कि कांग्रेस से पलायन कर आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर रहे नेता किस तरह आप को मजबूत करते हैं और आने वाले चुनावों में क्या सियासी राजनीतिक फार्मूला लगाकर पार्टी को प्रदेश में संजीवनी देते हुए आगे बढ़ाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button