Dehradun Cloud Burst : टूटा पुल- कई घर व लोग बहे, सैकड़ों ग्रामीण और पर्यटक फंसे
Dehradun में मूसलाधार बारिश से उफनाये नदी-नाले, जगह-जगह बाढ़ जैसे हालात

देहरादून, ब्यूरो। Dehradun Cloud Burst 1 दिन पहले से देहरादून में हो रही मूसलाधार बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। रिस्पना, बिंदाल, सुसवा समेत तमाम नाले, खाले बारिश के बाद उफनाए हुए हैं।Cloud Burst से Dehradun के प्रेमनगर में एक व्यक्ति नदी के बीच फंस गया। उसे बड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। Dehradun Cloud Burst रायपुर के सौड़ा सरोली गांव में बादल फटने से एक पुल भी बह गया। बारिश के बाद उफान पर आए नदी नालों से कई इलाकों में घरों में पानी भी घर गया है। दूसरी ओर बाढ़ के बाद 2 लोगों के और करीब 7 घरों के बहने की सूचना है।
Dehradun के इस गेस्ट हाउस में फंसे पर्यटक, रेस्कयू जारी
रायपुर ब्लॉक के ही इस इलाके के एक गेस्ट हाउस में कुछ लोग भी फंसे हैं। जिन्हें निकालने के लिए एसडीआरएफ टीम रवाना हो चुकी है। रायपुर के सरखेत में अतिवृष्टि से बाढ़ आ गई है।
रात 2:45 बजे मिली आपदा कंट्रोल रूम को सूचना
उत्तराखंड एसडीआरएफ की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, आपदा कंट्रोल रूम देहरादून से सूचना मिली कि एक कॉलर ने रात 02:45 बजे बताया गया कि ग्राम सर खेत रायपुर में बादल फट गया है। कई लोग फंसे हैं व एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।
Sdrf हुई देर रात रवाना
इस सूचना पर पोस्ट सहस्त्रधारा से निरीक्षक अनिरुद्ध भंडारी के हमराह टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण मार्ग मालदेवता पर बाधित मिला। वाहन के किसी सूरत में आगे न जाने की सूरत में टीम द्वारा बिना वक़्त गवाये तत्काल पैदल ही आगे बढ़ने का निर्णय लिया गया।
Cloud Burst से घरों में घुसा पानी
घटनास्थल पर पहुंचकर पता चला कि Cloud Burst के कारण नदी एवं कुवा खाला में अत्यधिक पानी आने से ग्राम सरखेत में कुछ मकानों में पानी घुस आया। SDRF टीम ने ग्राम सरखेत में फंसे सभी लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित कर दिया है। चार-पांच किलोमीटर आगे कुछ लोग रिसॉर्ट में पनाह लिए हुए है,जिन्हें रेस्क्यू करने के लिए टीम जा रही है । वहीं दूसरी ओर बाढ़ के बाद करीब 7 घर और कुछ लोगों बहने की सूचना है।
यह भी पढ़ें: नाले के पानी ने मचाई तबाही, इस शहर में लाखों का नुकसान
यह भी पढ़ें: 1 से 12 तक के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र सोमवार को रहेंगे बंद, डीएम ने जारी किया आदेश…