Dehradun Cloud Brust में लापता 1 किशोर समेत 3 शव बरामद, ऐसे चल रही Searching
Dehradun Cloud Brust : इन आपदा प्रभावित क्षेत्रों में युद्धस्तर पर चल रहा सर्च ऑपरेशन
देहरादून, ब्यूरो। Dehradun Cloud Brust: देहरादून के रायपुर ब्लॉक और टिहरी जनपद के धनोल्टी तहसील क्षेत्र में विगत 19 अगस्त की रात हुई अतिवृष्टि के बाद 14 लोग लापता हो गए थे। इनमें से पिछले 24 घंटे में एसडीआरएफ ने ट्रिपल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर Dehradun Cloud Brust में लापता 3 और शव बरामद किए हैं।
इससे पहले 2 महिलाओं के शव और एक कलाई से कटा हुआ हाथ बरामद किया गया था। लगातार SDRF Dehradun Cloud Brust के बाद लापता लोगों की तलाश में Dog स्क्वायड के साथ ही 3 टीमें बनाकर सर्चिंग कर रही है।
Dehradun Cloud Brust: उत्तराखंड में आई आपदा के उपरान्त आपदा प्रभावित क्षेत्रों में SDRF द्वारा युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है । अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी USDMA/पुलिस उप महानिरीक्षक SDRF रिद्धिम अग्रवाल के दिशा निर्देशन व सेनानायक SDRF, मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में रेस्क्यू टीमों द्वारा रात दिन एक कर सर्च एन्ड रेस्क्यू ऑपरेशन को कुशलता से अंजाम दिया जा रहा है।
आपदा से सबसे ज़्यादा प्रभावित मालदेवता क्षेत्र में SDRF “ट्रिपल आपरेशन” चला रहा है। जिसके अंतर्गत, मालदेवता क्षेत्र से सांग नदी क्षेत्र में जहां एक ओर SDRF रेस्क्यू टीम पैदल सर्चिंग कर रही है। वहीं दूसरी ओर नदी के दोनों ओर Dog स्क्वाड द्वारा गहन सर्चिंग की जा रही है। वही तीसरी ओर SDRF की विशेषज्ञ फ्लड रेस्क्यू टीम द्वारा राफ्ट के माध्मय से मालदेवता से हरिद्वार तक सर्चिंग की जा रही है।
SDRF के इस सक्रियता से जहाँ SDRF Dog स्क्वाड टीम द्वारा 23 अगस्त 2022 को जनपद देहरादून के सौड़ा सरोली क्षेत्र में पुल के नीचे से 1 मानव अंग (हाथ- कलाई से कटा हुआ) बरामद किया।
जनपद टिहरी गढ़वाल में गवाड़ गांव में भी एक शव (मगन देवी) व ग्राम गोदी कोठार में एक शव (बचनी देवी) बरामद किया गया। वहीं, आपदा प्रभावित सरखेत ग्राम से बुधवार को 3 शव बरामद किए गए।SDRF द्वारा आपदा की इस घड़ी में सच्चे कर्मवीरों की भांति आपदा राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है।
बुधवार को Sdrf के रेस्क्यू कार्य
एसडीआरएफ टीम द्वारा दिनाँक 20 अगस्त 2022 से लगातार ग्वाड़ गाँव में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। कल टीम द्वारा एक शव बरामद किया गया था व आज सर्चिंग जारी है।
एसडीआरएफ टीम द्वारा दिनाँक 20 अगस्त 2022 से लगातार सरखेत क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।आज टीम द्वारा सरखेत से तीन शवों को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया । शेष की सर्चिंग जारी है।
Disaster in Uttarakhand: Dog squad से लापता 14 की तलाश जारी, 1 का भी नहीं लगा पता
शवों की पहचान निम्नानुसार हुई
1.राजेंद्र सिंह राणा पुत्र रणजीत सिंह राणा 40 वर्ष, निवासी जैंदवाड़ी टिहरी गढ़वाल
2. सुरेंद्र सिंह पुत्र बीर सिंह 45 वर्ष निवासी टिहरी गढ़वाल
3. विशाल पुत्र रमेश 15 वर्ष निवासी भैंसवाड़ा।)
एसडीआरएफ डॉग स्क्वाड टीम द्वारा मालदेवता क्षेत्र व सौडा सरुली में पुनः सर्चिंग की गई । सर्चिंग रिपोर्ट शून्य रही।
एसडीआरएफ फ्लड रेस्क्यू टीम द्वारा सौडा सरुली क्षेत्र मे सर्चिंग की जा रही है।
जनपद चमोली पोस्ट बद्रीनाथ द्वारा श्री बद्रीनाथ मंदिर के पीछे पहाड़ी से गिरकर घायल हुए एक व्यक्ति को रेस्क्यू कर अस्पताल ले जाया गया।
जनपद टिहरी गढ़वाल में बादल फटने की सूचना पर एसडीआरएफ पोस्ट घनसाली द्वारा चिरबटिया व थार्थी क्षेत्र में सर्चिंग की गई। कोई जनहानि नही हुई है।
जनपद हरिद्वार में एसडीआरएफ द्वारा सुल्तानपुर क्षेत्र में एक व्यक्ति के नदी में बहने की सूचना पर सर्चिंग की गई।
Dehradun Cloud Burst : टूटा पुल- कई घर व लोग बहे, सैकड़ों ग्रामीण और पर्यटक फंसे