Breaking News: Britinnia company प्लांट में लगी भीषण आग, ऐसे पा रहे काबू
ब्रिटानिया कंपनी (Britinnia company) में भीषण आग
Breaking News: Britinnia company: रुद्रपुर, ब्यूरो। उत्तराखंड के रुद्रपुर स्तिथ ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड रुद्रपुर के प्लांट में देर रात करीब 1:30 बजे भीषण आग लग गई। इससे मौके पर अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। किसी तरह Britinnia company कर्मचारियों और आसपास के लोगों ने ब्रिटानिया कंपनी प्लांट में भीषण आग लगने की सूचना आपदा कंट्रोल रूम रुद्रपुर को दी। आपदा कंट्रोल रूम से एसडीआरएफ को सूचित किया गया। इसके बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम आग पर काबू पाने में जुटी हुई है। आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख होने की सूचना है। फिलहाल नुकसान का आकलन नहीं हो पाया है।
दरअसल, शनिवार देर रात 01:30 बजे आपदा कंट्रोल रूम रुद्रपुर से SDRF को सूचना मिली कि रुद्रपुर में ब्रिटेनिया कंपनी में भीषण आग लग गयी है, जिसमें राहत एवं बचाव कार्य के लिए SDRF टीम की आवश्यकता है।
SDRF ने किया राहत एवं बचाव कार्य
ब्रिटेनिया कंपनी (Britinnia company) में भीषण आग लगने जानकारी मिलते ही निरीक्षक बालम सिंह बजेली के हमराह SDRF रेस्क्यू टीम बिना समय गँवाये मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल पर पहुँची। SDRF रेस्क्यू टीम की ओर से फायर सर्विस और जिला पुलिस के साथ समन्वय स्थापित करते हुए भीषण आग पर काबू पाया जा रहा है। फिलहाल किसी प्रकार की जनहानि अभी तक नहीं है।
Sdrf रेस्क्यू टीम:
1. निरीक्षक बालम सिंह बजेली
2. का0 इंद्रनाथ
3. का0 प्रकाश मेहता
4. का0 सतीश पांडे
5. का0 चंदन मेहता
6. का0 चा0 अमित मिश्रा
रुद्रपुर पानी-पानी, 12 फीट जल से एसडीआरएफ ने निकाले 80 बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग